Advertisement
डीएवी बीएसइबी को मिला एफिलिएशन अब होगा नामांकन
पटना : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने डीएवी, बीएसइबी को दोबारा मान्यता दे दी है. अब स्कूल में 9वीं के साथ 11वीं में भी नामांकन लिये जायेंगे. स्कूल प्रशासन की मानें तो एफिलिएशन की जानकारी बुधवार को मिली है. सीबीएसइ की ओर से पत्रांक संख्या सीबीएसइ/एफिलिएशन/330050/2016/1066445/ 2016 भेजा गया है. इसमें स्कूल को […]
पटना : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने डीएवी, बीएसइबी को दोबारा मान्यता दे दी है. अब स्कूल में 9वीं के साथ 11वीं में भी नामांकन लिये जायेंगे. स्कूल प्रशासन की मानें तो एफिलिएशन की जानकारी बुधवार को मिली है.
सीबीएसइ की ओर से पत्रांक संख्या सीबीएसइ/एफिलिएशन/330050/2016/1066445/ 2016 भेजा गया है. इसमें स्कूल को 2016 में 9वीं और 11वीं में नामांकन लेने का आदेश दिया गया है. डीएवी बीएसइबी को 1 अप्रैल 2016 से 31 जून 2019 तक का एफिलिएशन सीबीएसइ की ओर से दिया गया है. ज्ञात हो कि डीएवी बीएसइबी की मान्यता सीबीएसइ ने मई 2015 में खत्म कर दी थी.
इसके बाद स्कूल मान्यता लेने का प्रयास कर रहा था. स्कूल के प्रिंसिपल वीएस ओझा ने बताया कि स्कूल को वर्ष 2014 से 2019 तक मान्यता मिली हुई थी. लेकिन, वर्ष 2015 में 12वीं की छात्रा की घटना के बाद कई लापरवाही को देखते हुए स्कूल की मान्यता खत्म कर दी गयी थी. इसके बाद हमने दोबारा आवेदन किया. सीबीएसइ ने स्कूल को री-स्टोर कर लिया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement