13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल से मुख्यालय को जोड़ा जायेगा: तेजस्वी

पटना. बिहार राज्य पथ विकास निगम के सातवें स्थापना दिवस समारोह पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव किसी भी इलाके से पटना पहुॅचने का लक्ष्य अधिकतम छह घंटा रखा गया था, आज उसे हमने प्राप्त कर लिया है. अब यह लक्ष्य पांच घंटे का रखा गया है. हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. उन्होंने […]

पटना. बिहार राज्य पथ विकास निगम के सातवें स्थापना दिवस समारोह पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव किसी भी इलाके से पटना पहुॅचने का लक्ष्य अधिकतम छह घंटा रखा गया था, आज उसे हमने प्राप्त कर लिया है. अब यह लक्ष्य पांच घंटे का रखा गया है. हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे.

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर मास्टर प्लान 2035 तैयार किया है. अब अनुमंडल से मुख्यालय को जोड़ने के लिए काम करना है. राज्य में तीन मीटर की सड़क पांच मीटर, पांच मीटर की सड़क सात मीटर चौड़ा होगा.एडीबी से लोन लेकर कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल बनाया जा रहा है.

सड़क मेंटेनेंस की मॉनीटरिंग के लिए वैन में जीपीएस लगाया गया गया है ताकि उसकी निगरानी की जा सके. उन्होंने कहा कि जनता ने महागंठबंधन को मौका दिया है तो उस पर भरोसा करे. सड़क मामले में सबसे अधिक शिकायत नेशनल हाइवे को लेकर आती है.

जमीन अधिग्रहण के मामले में एक्ट में बदलाव के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर आग्रह किया है. उनका पूरा सहयोग व मार्गदर्शन मिलता रहता है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेवारी दी व विश्वास जताया है उसे पूरा करेंगे. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से इमानदारीपूर्वक मेहनत करने के लिए कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें