उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर मास्टर प्लान 2035 तैयार किया है. अब अनुमंडल से मुख्यालय को जोड़ने के लिए काम करना है. राज्य में तीन मीटर की सड़क पांच मीटर, पांच मीटर की सड़क सात मीटर चौड़ा होगा.एडीबी से लोन लेकर कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल बनाया जा रहा है.
सड़क मेंटेनेंस की मॉनीटरिंग के लिए वैन में जीपीएस लगाया गया गया है ताकि उसकी निगरानी की जा सके. उन्होंने कहा कि जनता ने महागंठबंधन को मौका दिया है तो उस पर भरोसा करे. सड़क मामले में सबसे अधिक शिकायत नेशनल हाइवे को लेकर आती है.