28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी भलाई के लिए लोग करते हैं मतदान : तेजस्वी

पटना. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने दिल की बात में कहा है कि कोई भी मतदाता जब अपना मत डालता है तो वह वर्तमान, भविष्य, अच्छा – बुरा और अपना हित देख कर ही किसी पार्टी या दल के प्रत्याशी को वोट करता है. दुर्भावना से पीड़ित कुछ लोग जब यह आरोप लगाते […]

पटना. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने दिल की बात में कहा है कि कोई भी मतदाता जब अपना मत डालता है तो वह वर्तमान, भविष्य, अच्छा – बुरा और अपना हित देख कर ही किसी पार्टी या दल के प्रत्याशी को वोट करता है. दुर्भावना से पीड़ित कुछ लोग जब यह आरोप लगाते हैं कि फलां राज्य की जनता ने जाति के आधार पर मतदान किया है, विकास की संभावना नहीं, वे जनता की नहीं, अपनी ही बौद्धिक क्षमता पर प्रश्न चिह्न लगाते हैं.

ऐसा कह अपनी नाकामयाबी और हार का ठीकरा जनता के माथे फोड़ने की कोशिश करते हैं. हर नागरिक प्रांत, समाज या क्षेत्र की भलाई देख कर ही किसी दल को मतदान करता है, क्योंकि क्षेत्र का विकास उनके स्वयं के विकास से जुड़ा होता है. विकास किसी दल विशेष की बपौती नहीं है, जो सिर्फ उससे ही संभव हो.

चुनाव बाद सभी दल के नेताओं- कार्यकर्ताओं को बेवजह आरोप-प्रत्यारोप और दुष्प्रचार से बचना चाहिए. इससे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और नेताओं की प्राथमिकताओं के प्रति अविश्वास पैदा होता है. जन प्रतिनिधियों को विभिन्न वर्गों और जन समूहों के बीच भेदभाव नहीं करना चाहिए. विकास और निवेश की वही टोकरी सर्वोत्तम है, जिसमें सबसे अधिक विविधता हो.
पहले एक खिलाड़ी के नाते और अब राज्य के उपमुख्यमंत्री के नाते प्रदेश और देश के अनेक जगहों पर घूमने और लोगों से मिलने का मौका मिला. मुल्क में एक ऐसी आर्थिक व्यवस्था पनप रहा है जहां अमीर और अमीर और गरीब और गरीब होता जा रहा है. मुट्ठीभर अमीर लोगों की आवाज इतनी बुलंद होती है कि उनकी आवाज के शोर में गरीब की कराह भी सुनायी नहीं देती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें