पटना : बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (बीएसइबी) ने डीएवी के साथ पूरी तरह एग्रीमेंट खत्म कर दिया है. इसके साथ ही बीएसइबी प्रशासन ने डीएवी को कैंपस खाली कर देने को कहा है. इसका नोटिस बीएसइबी ने डीएवी संस्थान को भेज दिया है. नोटिस के अनुसार खाली करने के लिए डीएवी को एक जून तक का समय दिया है.
बीएसइबी की ओर से पहले भी डीएवी को नोटिस दिया गया था. जुलाई 2015 में डीएवी को एग्रीमेंट खत्म करने और हट जाने के लिए कहा था. एग्रीमेंट 60 साल के लिए था, इसे लेकर डीएवी ने हाइकोर्ट में केस कर दिया. इसके बाद कोर्ट ने खारिज कर दिया. बीएसइबी ने मार्च में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के कारण कोई नोटिस नहीं दिया. जब परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, तो बीएसइबी ने एक जून से पहले डीएवी को हटने को कहा है.
किसी और संस्था के नाम से होगा स्कूल
बीएसइबी लोकल मैनेजिंग कमेटी की मानें तो डीएवी के हटने के बाद स्कूल को किसी और संस्था से जोड़ा जायेगा. स्कूल और बच्चों को कोई नुकसान नहीं होगा. बच्चे पहले जैसे ही पढ़ेंगे.
लेकिन डीएवी का नाम हटा दिया जायेगा. चूंकि इस स्कूल में बीएसइबी के 80 फीसदी बच्चे पढ़ते हैं, इस कारण स्कूल में वहीं के बच्चे पढ़ेंगे. अगर कोई संस्था नहीं जुड़ेगी, तो बीएसइबी खुद स्कूल को चलायेगा. इस बार डीएवी बीएसइबी में नौवीं में कोई नामांकन अब तक नहीं लिया गया है. स्कूल इंतजार में है कि उन्हें सीबीएसइ मान्यता देगी और फिर नामांकन लिया जायेगा. सीबीएसइ ने अब तक मान्यता नहीं दी है. अगर जल्द स्कूल को मान्यता नहीं मिलेगी, तो जून में 11वीं कक्षा के लिए भी नामांकन नहीं हो पायेगा.
बीएसइबी की ओर से भेजा गया नोटिस डीएवी मैनेजमेंट को मिला है. सीबीएसइ के पास हमने री-एफिलिएशन के लिए आवेदन दिया हुआ है. उम्मीद है कि हमें दुबारा एफिलिएशन मिल जायेगा. इसके बाद बीएसइबी मैनेजमेंट की जो भी शिकायत है, उसे भी हम दूर करेंगे.
– वीएस ओझा, प्रिंसिपल, डीएवी बीएसइबी
हमने डीएवी से अपना एग्रीमेंट खत्म कर दिया है. इसके लिए हमने जुलाई 2015 में भी डीएवी को हटने के लिए नाेटिस दिया था, लेकिन डीएवी कोर्ट चला गया. हम बोर्ड एग्जाम से रुके हुए थे. एक जून तक का समय डीएवी को दिया गया है. डीएवी काे अपना नाम हटाना होगा.
– राजीव रंजन, अध्यक्ष, डीएवी बीएसइबी