15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर नहीं, तो वसुधा केंद्र से ही भरें आवेदन

नौवीं की परीक्षा. स्कूलों को जल्द मिलेगा निर्देश पटना : जिन स्कूलों के पास कंप्यूटर नहीं है. उन स्कूलों के प्रिंसिपल को वसुधा केंद्र से 9वीं के आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ऑनलाइन प्रक्रिया से ही 9वीं के परीक्षा फाॅर्म भरे जायेंगे. इसके लिए कोई बहाना या मजबूरी नहीं चलेगी. जल्द ही बिहार […]

नौवीं की परीक्षा. स्कूलों को जल्द मिलेगा निर्देश
पटना : जिन स्कूलों के पास कंप्यूटर नहीं है. उन स्कूलों के प्रिंसिपल को वसुधा केंद्र से 9वीं के आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ऑनलाइन प्रक्रिया से ही 9वीं के परीक्षा फाॅर्म भरे जायेंगे. इसके लिए कोई बहाना या मजबूरी नहीं चलेगी. जल्द ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से यह निर्देश स्कूलों को जारी किया जायेगा. समिति के अनुसार जिन स्कूलों के पास कंप्यूटर की सुविधा नहीं है, उन स्कूलों को साइवर कैफे या वसुधा केंद्र में जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
अधिकांश स्कूलों में नहीं है कंप्यूटर : प्रदेश भर में हाइस्कूलों की संख्या 143 है. इसमें से अधिकांश स्कूलों में कंप्यूटर की सुविधा नहीं है. पटना सदर की बात करें, तो यहां पर कुल 50 स्कूल है, जहां 9वीं की पढ़ाई होती है. इनमें तो कंप्यूटर है. लेकिन, प्रदेश के अन्य हिस्सों में जो भी स्कूल है, उसमें कंप्यूटर नहीं के बराबर है. कई स्कूल तो ऐसे है, जहां पर बिजली भी नहीं है.
ऐसे स्कूलों में 9वीं के ऑनलाइन आवेदन कैसे भरा जायेगा.
विषयवार दिया गया है कोड : समिति की आेर से स्कूलों को ऑनलाइन आवेदन का तरीका बताया जायेगा. किन बातों की जानकारी छात्रों से लेनी है अौर कौन सी जानकारी स्कूलों को देनी है. यह तमाम चीजें स्कूलों को समिति की आेर से दिया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए हर विषय का कोड बोर्ड ने बनाया है. जो भी विषय छात्र फार्मेट में भरेंगे, उसमें अब पूरा विषय का नाम नहीं लिखना होगा. विषय का केवल कोड लिखा जायेगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव हरिहर नाथ झा ने बताया कि स्कूलों को जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बतायी जायेगी. उसी प्रक्रिया के आधार पर आवेदन किया जायेगा. आवेदन के लिए 2 से 16 मई तक का समय दिया गया है. इस समय के अंतर्गत तमाम स्कूलों को आवेदन भरना होगा.
पटना : इस वर्ष नौवीं की परीक्षा बच्चों और शिक्षकों के लिए सिरदर्द बन गयी है. क्योंकि मार्च में ली जानेवाली परीक्षा अब जून महीने में ली जानी है. इतना ही नहीं, परीक्षा को लेकर पल-पल बदलते निर्देंशों से स्कूल प्रशासन और बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. क्योंकि कभी प्रश्नपत्र प्रिंट कराने का निर्देंश दिया जाता है, तो कभी ऑनलाइन आवेदन का.
पूर्व में जारी निर्देंशानुसार परीक्षा 28 मार्च से ली जानी थी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों काे नौ मार्च को लेटर भी भेजा गया था. ताकि 28 से 30 मार्च तक परीक्षा पूरी कर ली जाये. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्रश्नपत्रों का पैटर्न सभी जिला पदाधिकारियों को भेजा गया था. कुछ स्कूलों में तो प्रश्नपत्र भी भेजा जा चुका था. पर अब शिक्षा विभाग की ओर से बिहार बोर्ड द्वारा परीक्षा लेने के निर्णय से पूर्व में 16 लाख परीक्षार्थियों के लिए छपवाये गये प्रश्नपत्र प्रिटिंग प्रेस में पड़ी है.
प्रश्नपत्रों का तैयार किया गया था सेट : नौवीं के विषयों के आधार पर प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए प्रश्नपत्र का सेट तैयार किया गया था. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूल परीक्षा कोष से प्रश्नपत्राें का प्रिंट कराया गया था. इसके लिये लाखों रुपये खर्च कर प्रेस से प्रश्नपत्रों की प्रिंटिंग करायी गयी, जो अब किसी काम की नहीं है. ऐसे में सरकार बच्चाें के भविष्य के साथ-साथ पैसों की भी बरबादी करने में लगी है.
अभी तक अलमारी में पड़े है प्रश्नपत्र
हमारे यहां 26 मार्च को ही प्रश्नपत्र मंगवा लिये गये थे. लेिकन एक दिन पूर्व अचानक परीक्षा स्थगित करने से प्रश्नपत्र अभी तक अलमारी में पड़े हैं.
विजिया कुमारी, प्राचार्य, बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल
70 हजार प्रश्नपत्रों का सेट हुआ था तैयार
पटना जिला के 70 हजार परीक्षार्थियों के 70 हजार प्रश्नपत्रों का सेट तैयार कर लिया गया था. ऐसे में प्रश्नपत्र अब तक प्रिटिंग प्रेस में रखे हुए हैं.
डॉ अशोक कुमार,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
अवार्ड लेकर लौटे डॉ पाठक का स्वागत
सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक पद्मभूषण डॉ बिंदेश्वर पाठक को 12 अप्रैल को न्यूयार्क में आयोजित ग्लोबल लीडर्स डायलॉग-2016 में ह्मूमेनिटेरियन अवार्ड से पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार लेकर डॉ पाठक शनिवार को शाम आठ बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उनका स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें