30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलितों को अपमानित कर रही सरकार : रामविलास

मोकामा : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार महादलितों को लगातार अपमानित कर रही है. जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बना कर महादलित कार्ड चलने की कोशिश की गयी और जब जीतन राम मांझी ने रबड़ स्टांप सीएम के तौर पर काम करने से मना कर दिया, […]

मोकामा : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार महादलितों को लगातार अपमानित कर रही है. जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बना कर महादलित कार्ड चलने की कोशिश की गयी और जब जीतन राम मांझी ने रबड़ स्टांप सीएम के तौर पर काम करने से मना कर दिया, तो उनको बेइज्जत कर के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया.
रामविलास पासवान ने कहा शराबबंदी का समाज के सभी तबके ने स्वागत किया, लेकिन शराबबंदी की आड़ में ताड़ी पर रोक के बहाने महादलित समाज की रोजी- रोटी छिनी जा रही है. उन्होंने कहा कि पासवान समाज को जान-बूझ कर अपमानित किया जाता है, लेकिन पासवान समाज को अपमानित करनेवाली ताकतें भूल जाती हैं कि पासवान बिजली का नंगा तार है.
लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि जिस दिन दलित समाज के हाथ में बिहार की सत्ता आयेगी उसके पांच साल के अंदर बिहार में विकास की नयी इबारत लिखी जायेगी. रामविलास पासवान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर भी जम कर निशाना साधा और कहा कि जब तक पासवान समाज और दलित–महादलित समाज लालू के साथ था तब तक सत्ता लालू के हाथ में थी और आज स्थिति है कि उनको नीतीश कुमार के सुर -में -सुर मिलाना पड़ रहा है.
इससे पहले रामविलास पासवान ने घोसवरी प्रखंड के चाराडीह चौहरमल मंदिर में पूजा -अर्चना की. चौहरमल मंदिर में पूजा करने के बाद उन्होंने चौहरमल महोत्सव को संबोधित किया. जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में आज भी गरीबों का पलायन जारी है. स्कूल, अस्पताल व कॉलेज बनाने के बजाय सरकार अजायबघर बनाने के नाम पर जनता का पैसा बरबाद कर रही है. जमुई सांसद ने कहा कि आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है और गरीबों, पिछड़ों व दलितों को मिला हुआ संविधान से आरक्षण कोई छीन नहीं सकता है.
मौके पर दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान के साथ दलित और महादलित समाज पूरी तरह एकजुट है. इससे पहले लोजपा नेता डॉ बनारसी पासवान, दिनेश पासवान, राजेंद्र पासवान व पवींद्र पासवान सहित अन्य नेताओं ने लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र पासवान और जमुई सांसद चिराग पासवान को पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें