28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलों को टैंकर से पहुंचाया जा रहा पानी

पटना : राज्य में गहराते जल संकट को देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने प्रभावित जिलों में टैंकर से पानी पहुंचाने का फैसला लिया है. पहले चरण में पेयजल समस्या वाले इलाके में पानी पहुंचाने के लिए 225 टैंकर की व्यवस्था की गयी है. सरकार ने सासाराम जिले के नौहट्टा में सात, गया के […]

पटना : राज्य में गहराते जल संकट को देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने प्रभावित जिलों में टैंकर से पानी पहुंचाने का फैसला लिया है. पहले चरण में पेयजल समस्या वाले इलाके में पानी पहुंचाने के लिए 225 टैंकर की व्यवस्था की गयी है. सरकार ने सासाराम जिले के नौहट्टा में सात, गया के पहाड़पुर इलाके में दो, बिहारशरीफ के कमरूद्दीनगंज मुहल्ले में एक और मुजफ्फरपुर के कुछ शहरी इलाके में भी टैंकर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की है.
विभाग ने मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष खोला है जिसमें पानी की किल्लत की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. लोगों की सूचना के आधार पर जरूरत के आधार पर पानी उपलब्ध कराया जायेगा. पेयजल संकट वाले इलाके में मोबाइल जलदूत का भी उपयोग होगा. विभाग में मुख्यालय स्तर पर जन शिकायत निवारण कोषांग स्थापित है.
पटना के पूर्वी व पश्चिमी इलाके सहित, नालंदा, गया, औरंगाबाद, कैमूर, शेखपुरा, नवादा, बक्सर, रोहतास, जमुई जिले में लगभग एक फीट जल स्तर घटा है. जल स्तर घटने से चापाकल सूखने लगा है.
विभाग को सबसे अधिक शिकायत दक्षिण बिहार के बक्सर, सासाराम, भभुआ, जहानाबाद, बिहारशरीफ, नवादा, औरंगाबाद, अरवल, गया से मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें