22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा में 233 व घोसवरी में 65 नामांकन

पंचायत चुनाव . दसवें चरण के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त मोकामा : पंचायत चुनाव के दसवें चरण में मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गयी. दसवें चरण के मतदान के लिए नामांकन के अंतिम दिन मोकामा प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए 233 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मोकामा बीडीओ नीरज कुमार […]

पंचायत चुनाव . दसवें चरण के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त
मोकामा : पंचायत चुनाव के दसवें चरण में मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गयी. दसवें चरण के मतदान के लिए नामांकन के अंतिम दिन मोकामा प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए 233 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मोकामा बीडीओ नीरज कुमार के अनुसार मुखिया के लिए 23, सरपंच के लिए 18, पंचायत समिति सदस्य के लिए 15, पंच के लिए 87 तथा वार्ड सदस्य के लिए 90 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन करनेवाले कुल 233 प्रत्याशियों में 105 पुरुष तथा 128 महिला प्रत्याशी हैं.
वहीं, घोसवरी बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन घोसवरी प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए 65 प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र दाखिल किये. नामांकन दाखिल करनेवाले अभ्यर्थियों में मुखिया के लिए 10, सरपंच के लिए सात, पंचायत समिति सदस्य के लिए पांच, पंच के लिए 26 तथा वार्ड सदस्य के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र दाखिल किये. कुल 65 प्रत्याशियों में 25 पुरुष प्रत्याशी तथा 40 महिला प्रत्याशी हैं. 18 अप्रैल को नामांकनपत्रों की जांच का कार्य होगा तथा उसके बाद 22 अप्रैल तक चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा.
मोकामा प्रखंड से मुखिया के लिए नामांकन करनेवालों में हथिदह से नवल किशोर दास, मोर पश्चिमी से ओमप्रकाश चंद्रवंशी, शिवनार से मणि देवी, मरांची से पंकज कुमार, मोर पश्चिमी से सूरज महतो, नौरंगा जलालपुर से मीना देवी और मालपुर पंचायत से हीरा देवी हैं. औंटा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के लिए पूर्व प्रखंड प्रमुख निशा देवी ने नामांकनपत्र दाखिल किया. घोसवरी प्रखंड से नामांकन करनेवालों में त्रिमुहान पंचायत से मुखिया के लिए अरुण साहनी व कुर्मीचक पंचायत से आशा देवी शामिल हैं.
इनके अलावा पूर्व उपप्रमुख अरविंद कुमार उर्फ कारु महतो ने पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करनेवाले अन्य प्रत्याशियों में प्रमोद कुमार, रामचंद्र महतो, सोनी देवी, राखी देवी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें