पटना : जक्कनपुर पुलिस ने जनता रोड में छापेमारी कर युवक आकाश कुमार को पकड़ लिया. उसने मीठापुर के रहने वाले अनिल कुमार शर्मा से बाइक चलाने के लिए मांगी थी और लेकर भाग गया था.
यह घटना पिछले माह की है. इसके बाद शर्मा ने जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज करा दिया था. इस बात की जानकारी हो गयी कि अनिल शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है, तो फिर उसने गर्दनीबाग इलाके में बाइक को लावारिस हालत में छोड़ दिया था. हालांकि वह फरार था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसे पकड़ लिया. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.