Advertisement
छह घंटे तक एनएच जाम
विरोध. बालू निकासी को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा बिक्रम : सोन से अवैध रूप से बालू निकासी पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह आठ बजे से रानीतालाब थाना क्षेत्र के करीब दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने छह घंटे तक एनएच 98 और रानीतालाब-बिहटा पथ को जाम कर दिया. इस […]
विरोध. बालू निकासी को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
बिक्रम : सोन से अवैध रूप से बालू निकासी पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह आठ बजे से रानीतालाब थाना क्षेत्र के करीब दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने छह घंटे तक एनएच 98 और रानीतालाब-बिहटा पथ को जाम कर दिया. इस दौरान दोनों सड़कों पर वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से ठप रहा. कनपा पुल पर धरना देकर सड़क जाम करनेवालों में मुख्य रूप से बेरर, बराह, जनपारा,कनपा, बभन कनपा आदि गांवों के ग्रामीण शामिल थे.
सड़क पर धरना पर बैठे चंदन कुमार सिंह, सुदर्शन सिंह, रंजन सिंह, शैलेंद्र सिंह, सत्येंद्र कुमार, प्रभु कुमार, रोशन कुमार आदि ने बताया कि रानीतालाब में खनन विभाग द्वारा सोन से 17 हेक्टेयर रकबा में बालू निकासी का आदेश ठेकेदार को दिया गया है, लेकिन आधा दर्जन घाटों से बालू की निकासी प्रतिदिन अवैध रूप से की जा रही है. पूरे क्षेत्र में पर्यावरण का खतरा उत्पन्न हो गया है. साथ ही कनपा-जनपारा सड़क पर बालू लदे वाहनों की आवाजाही से लोगों को घरों से निकलना दूभर हो गया है. लोग घरों के अंदर कैद होकर रह गये हैं.
सड़क जाम की खबर सुनकर खनन विभाग के सहायक निदेशक मनोज अंबष्ट, सीओ बिक्रम आनंद, बीडीओ राहुल कुमार आदि मौके पर पहुंचे. खनन विभाग के निदेशक ने मामले की जांच की और तत्काल प्रभाव से सोन से बालू निकासी पर रोक लगा दी. जब जाकर ग्रामीण शांत हुए और दोपहर दो बजे सड़क जाम समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement