23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें दिन भी महिलाओं का रहा दबदबा

पंडारक : प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन बुधवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 200 प्रत्याशियों नें अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन भी महिलाओं का दबदबा कायम रहा. मुखिया पद के लिए कुल 33 नामाकन पत्र दाखिल किये गये, जिसमें 17 महिलाएं व 16 पुरुष प्रत्याशी […]

पंडारक : प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन बुधवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 200 प्रत्याशियों नें अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन भी महिलाओं का दबदबा कायम रहा.
मुखिया पद के लिए कुल 33 नामाकन पत्र दाखिल किये गये, जिसमें 17 महिलाएं व 16 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं, सरपंच पद के लिए कुल 13 नामांकन दाखिल किये गये, जिसमें सात पुरुष व छह महिलाएं शामिल हैं. पंचायत समिति पद के लिए कुल 27 नामाकन पत्र दाखिल किये गये, जिसमें 13 महिलाएं व 14 पुरुष प्रत्याशी हैं. वहीं, वार्ड सदस्य के लिए 79 व पंच पद के लिए 48 प्रत्याशियों ने परचे भरे.
मुखिया पद के लिए
चकजलाल पंचायत : राजकुमार रजक, श्यामदेव पासवान,बाल्मकी चौधरी, जनक दास. अजगरा बकामा पंचायत: मोसमात रामरती कुंवर, कुसूम देवी ,
अंशु देवी, रीना देवी,अणु देवी .दरवे भदौर पंचायत : घनश्याम कुमार, सुधीर कुमार सिंह, शंकर कुमार, विलायती सिंह, शंभु सिंह.
डभावां पंचायत : सूर्यकांती देवी, रामा देवी, चंपा देवी, सुषमा देवी.
बिहारी विगहा : सुरेश, हरि नारायण प्रधान. गोवाशा शेखपुरा पंचायत : सुषमिता कुमारी, अनिता देवी, मीना देवी , गुलाबी देवी. कांदी पंचायत : हरेंद्र साव, मनोज साहनी व रंजीत कुमार .
ढीवर पंचायत: अशोक सिंह, धर्मराज कुमार सिंह.
परसावां पंचायत : पूनम देवी .
लेमुआवाद पंचायत : रिंकू देवी .
11 बरूआनें बथेाई पंचायत: सीता देवी.
सरपंच पद पद के लिए
खुशहालचक पंचायत: सरस्वती देवी .
कांदी पंचायत : अशोक राम.
डभावां पंचायत : रेणु देवी .
पूर्वी पंडारक: सुबोध कुमार .
बरूआनें बथोई पंचायत : नीलम देवी.
दरवे भदौर पंचायत : प्रदीप कुमार, सियाशरण सिंह.
लेमुआबाद पंचायत : सविता देवी .
ढीवर पंचायत: सत्येंद्र प्रसाद शर्मा.
परसावां पंचायत : नवल किशोर सिंह.
बिहारी बिगहा पंचायत : तारा देवी.
रैली पंचायत : सरिता देवी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें