31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री के घर चोरी मामले में तीन धराये

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के घर में चोरी करनेवाले गैंग को पुलिस ने पकड़ लिया है. गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किये गये हैं. इनके पास से चांदी और अष्टधातु के चार मोमेंटो तथा चांदी के बरतन बरामद कर लिये गये हैं. बदमाशों को राजेंद्रनगर फ्लाइओवर के नीचे मुन्नाचक मोड़ के […]

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के घर में चोरी करनेवाले गैंग को पुलिस ने पकड़ लिया है. गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किये गये हैं. इनके पास से चांदी और अष्टधातु के चार मोमेंटो तथा चांदी के बरतन बरामद कर लिये गये हैं.
बदमाशों को राजेंद्रनगर फ्लाइओवर के नीचे मुन्नाचक मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. इसमें गैंग सरगना करण मांझी (निवासी खाजपुरा), बबलू पासवान उर्फ नेपाली (निवासी कंकड़बाग झोंपड़पट्टी) तथा विद्यासागर उर्फ गोरका (निवासी कमला नेहरू नगर, कोतवाली) शामिल हैं. पूछताछ में तीनों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर में चोरी की बात कबूल की है. इसके अलावा उन्होंने पटना में एक दर्जन अपार्टमेंटों से चोरी करने की भी बात कही.
गौरतलब है कि 27 फरवरी की रात एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कौटिल्य नगर में स्थित रघुवंश प्रसाद सिंह के घर में चोरी की थी. इस दौरान घर में रखे कपड़े, बरतन, जरूरी कागजात व अन्य सामान चोर अपने साथ लेते गये थे. मामले में एफएसएल टीम ने जांच के नमूने लिये थे. डॉग स्क्वायड ने भी जांच की थी. बाद में एसएसपी मनु महाराज ने विशेष टीम गठित कर जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया था. इसी बीच 11 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि मुन्नाचक मोड़ के पास कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर सबों को पकड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें