Advertisement
अपराधियों को खुली छूट का नतीजा है
पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने अनिल अग्रवाल की हत्या पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने व्यवसायियों की लगातार हो रही हत्याओं पर आक्रोश जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे दी है. यही वजह है कि बेखौफ अपराधी राजधानी के व्यस्ततम […]
पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने अनिल अग्रवाल की हत्या पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने व्यवसायियों की लगातार हो रही हत्याओं पर आक्रोश जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे दी है.
यही वजह है कि बेखौफ अपराधी राजधानी के व्यस्ततम इलाके में भी दिनदहाड़े व्यवसायी की हत्या कर आराम से फरार हो जा रहे हैं. श्री यादव ने मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में पेशी के लिए लाये गये कैदी की हुई हत्या को भी कानून का राज के दावों को खुली चुनौती बताया है.
72 घंटे में गिरफ्तारी, नहीं तो धरना : पटना. दवा व्यवसायी अनिल अग्रवाल की हत्या की निंदा करते हुए भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराधी सरकार को रोज चुनौती दे रहा है.
श्री सिन्हा मृतक के घर जाकर उनके परिजन से मिल उनको सांत्वना दी और घटनास्थल पर भी जाकर दवा व्यवसायियों से बात की. श्री सिन्हा ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी 72 घंटे में नहीं होगी, तो भाजपा बढ़ते अपराध के खिलाफ धरना–प्रदर्शन करने को बाध्य होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement