Advertisement
152 मवेशियों व तीन ट्रकों के साथ छह पकड़ाये
बिहटा : सोमवार को बिहटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना-बक्सर मुख्य मार्ग में छापेमारी कर तस्करी को ले जा रहे तीन ट्रक पर लादी गयी करीब 152 गाय व बछड़े के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान छपरा के फुर्सदपुर निवासी शत्रुधन सिंह , भगवानपुर निवासी धूपन […]
बिहटा : सोमवार को बिहटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना-बक्सर मुख्य मार्ग में छापेमारी कर तस्करी को ले जा रहे तीन ट्रक पर लादी गयी करीब 152 गाय व बछड़े के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान छपरा के फुर्सदपुर निवासी शत्रुधन सिंह , भगवानपुर निवासी धूपन राय ,गया के बेला निवासी मो तुफैल आदि के रूप में की जा रही है.
इस संबंध में स्टेट एसपीसीए (पशु कुरूरत निवारण अधिनियम विभाग) के निरीक्षक विनय कुमार सिंह के द्वारा बिहटा थाने में मामला दर्ज कराया गया. बताया जाता है की बिहटा पुलिस को अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि बिहटा थाना के इलाके से पशु तस्कर काफी मात्रा में पशु लेकर गुजरने वाले हैं. घटना की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर जांच अभियान चलाया, जिसमें तीन ट्रक पर 151 गाय व बछड़े जब्त किया गया.
साथ ही तस्करी में शामिल आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में एएसपी निधि रानी ने घटना की पुष्टि करते हुए बतायी कि जब्त किये गये गाय व बछड़े को स्थानीय गोशाला में रखी गयी है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement