33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 घर व 19 लाख की संपत्ति राख

गरमी बढ़ते ही पछुआ हवा कहर ढा रही है़ शनिवार को परसा बाजार में अगलगी से छह घर,दानापुर दियारे के केदलपुर में 10 घर व मनेर में एक दर्जन घर जल कर राख हो गये़ फुलवारीशरीफ : पछुआ हवा के झोंके ने राजधानी के परसा बाजार के बेलदारीचक गांव में एक साथ छह घरों को […]

गरमी बढ़ते ही पछुआ हवा कहर ढा रही है़ शनिवार को परसा बाजार में अगलगी से छह घर,दानापुर दियारे के केदलपुर में 10 घर व मनेर में एक दर्जन घर जल कर राख हो गये़
फुलवारीशरीफ : पछुआ हवा के झोंके ने राजधानी के परसा बाजार के बेलदारीचक गांव में एक साथ छह घरों को आग की चपेट में ऐसा लिया की घर का सारा सामान जल कर राख के ढेर में तब्दील हो गया. अगलगी में करीब दस लाख की संपत्ति राख हो गयी. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग की ऊंची उठती लपटों के बीच छह परिवारों के परिजनों में कोहराम मच गया. जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक सब कुछ आग की भेंट चढ़ चुका था. पीड़ितों में नागेश्वर मिस्त्री,बबलू मिस्त्री , परविंदर मिस्त्री , पिंटू शर्मा , कन्हैया शर्मा और सुरेश मिस्त्री शामिल हैं. पीड़ित खुले आसमान के नीचे शरण लेने को विवश हैं
दानापुर. दियारे के अकिलपुर थाना क्षेत्र के केदलपुर में शनिवार की शाम खाना बनाने के दौरान आग लगने से कासीमचक मुखिया प्रत्याशी संजय राय के घर दस घर जल कर राख हो गये. अगलगी में करीब चार लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस घटना में संजय के 10 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार का दोनों पैर झुलस गया. इलाज के लिए उसे स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया़ अग्निशामक दस्ते ने आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया.
अगलगी पीड़ितों ने बताया कि शनिवार की शाम करीब सवा सात बजे खाना बनाने के दौरान मुखिया प्रत्याशी संजय राय के घर में आग की चिनगारी से झोंपड़ीनुमा घर में आग लग गयी़ आग ने शंकर राय , विजय राय, अजय राय, राणा प्रताप राय, मोहन राय, विकास कुमार, नीतीश कुमार व छोटू कुमार समेत एक अन्य का घर को अपनी चपेट में ले लिया़
मनेर. नगर पंचायत के महिनावां गांव में शुक्रवार की रात शॉट सर्किट से हुए अगलगी में एक दर्जन घर जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि महिनावां गांव निवासी लाल मोहन राय के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गया.
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बगल के बालेश्वर राय, नागेश्वर राय, अशोक राय , कांग्रेस राय, सुबोध राय, विनोद राय व संतोष राय समेत करीब एक दर्जन लोगों का घर आग की चपेट में आ गये. अगलगी में पांच लाख की संपत्ति जल गयी़ आग को बुझने गये आजाद नगर के सतीश कुमार गंभीर रूप से झुलस गये़ जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें