पटना: चिकित्सक पति शादी के बाद भी कई साल तक अपनी पत्नी से दूर रहा और दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा. अंत में पत्नी ने महिला थाने की शरण ली और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया.
इस मामले में पति डॉ मुकेश रजक (शेखपुरा, हवाई अड्डा थाना), उनके भाई सुरेश रजक, योगेंद्र रजक, नरेश रजक व उनकी पत्नियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. महिला थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
शिकायत में महिला ने कहा है कि उनका पति मुकेश रजक जमालपुर में रेल में चिकित्सक हैं. शादी के छह साल बाद भी वे उनके साथ नहीं रहे और दहेज की हमेशा उनके और उनके परिवारवालों द्वारा मांग की जाती रही.