पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शनिवार को प्रसिद्ध परियार अवार्ड सौंपा जायेगा. विधान परिषद की एनेक्सी में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार 2015 का के. वीरमणि अवार्ड फार सोशल जस्टिस पुरस्कार ग्रहण करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर डा के. वीरमणि, अवार्ड कमेटी के चेयरमैन लक्षमण तमिल, अमेरिका स्थित पेरियार इंटरनेशनल के निदेशक डा एस लंगोवन उपस्थित रहेंगे.
समारोह में मुख्य तौर पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, जदयू सांसद केसी त्यागी, ओबीसी सांसद फोरम के कन्वेनर वी हनुमंथा राव, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा सरकार के मंत्री, बिहार विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य, बुद्धिजीवी और समाज के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे.