पटना: वृद्ध लाल बिहारी सिंह ने पुनपुन में जमीन का एक प्लॉट बेचा था और उसके एवज में उन्हें 20 लाख नकद हाल में ही 13 दिसंबर को मिला था. पुलिस अब इस बात की छानबीन कर रही है कि वह पैसा कहां है.
यह पैसा उनके एकाउंट में है या उन्होंने किसी को दे दिया है. विवाद का कारण पैसा है या कुछ और, इस पर छानबीन की जा रही है. इसके लिए पुलिस ने वृद्ध के खाता की जानकारी लेकर बैंक प्रशासन से खाता का स्टेटमेंट मांगा है, ताकि यह जानकारी मिल सके कि वह पैसा उनके एकाउंट में है या कहीं और स्थानांतरित किया गया है.
वृद्ध के आवास पर पहुंचे एसएसपी, की छानबीन : शुक्रवार को एसएसपी मनु महाराज खुद वृद्ध लालबिहारी सिंह के आवास पर पहुंचे और घटना के संबंध में परिजनों से लंबी पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान की गति तेज करने और कांड का खुलासा करने का निर्देश दिया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. पुलिस को कुछ क्लू हाथ लगे है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है.