सात की जगह 25 दिन बीत गये, अब तक नहीं आयी रिपोर्टछात्रवृत्ति घोटाला : डीएम ने 12 मार्च को गठित की थी टीम संवाददाता4पटना छात्रवृत्ति घोटाले में सात दिनों में दी जाने वाली जांच रिपोर्ट 25 दिनों बाद भी नहीं आ सकी है. एक करोड़ के घोटाले की पुष्टि होने के बाद भी जांच की रफ्तार बेहद सुस्त है. घोटाले की जांच के लिए डीएम एसके अग्रवाल ने 12 मार्च को जांच कमेटी बनायी थी. डीडीसी की अध्यक्षता में बनी कमेटी को कहा गया था कि सात दिनों में रिपाेर्ट सौंप दें. सौंपना तो दूर की बात है, अभी तक रिपोर्ट तैयार भी नहीं हुई है. जांच के नाम पर सिर्फ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से इन्वेंटरी रिपोर्ट ही प्राप्त हो सकी है. सूत्र बताते हैं कि शिक्षा और कल्याण विभाग के वरीय पदाधिकारी इसमें फंस सकते हैं जो एक दूसरे पर इस फर्जीवाड़े की जिम्मेवारी थोपते रहे हैं. कल्याण विभाग की ओर से कहा गया है कि हमें जो सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से मिलती है, हम उसी खाते पर राशि ट्रांसफर कर देते हैं. हमें जांच करने का काम नहीं दिया गया है. इधर शिक्षा विभाग यह कह रहा है कि जूनियर पदाधिकारियों की गलती के कारण सारी गड़बड़ी हुई है. अब जबतक पूरी रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक घोटाले के जिम्मेवारों तक नहीं पहुंचा जा सकता है. इन बिंदुओं पर करनी है जांच :जांच दल को जिन बिंदुओं पर तफ्तीश करनी है, उसमें स्कूल है या नहीं, उसका बैंक खाता संख्या क्या है और कहां है, उसमें कब-कब राशि हस्तांतरित की गयी, गड़बड़ी के लिए कौन जिम्मेवार है, आदि सवाल शामिल थे. जांच के बाद कुछ और सनसनीखेज मामले सामने आ सकते हैं, जिससे इस फर्जीवाड़े की और परतें खुलेंगी. लेकिन जांच की सुस्त रफ्तार के कारण कुछ भी विशेष नहीं निकलकर सामने आ रहा है. कोट: जांच रिपोर्ट लगभग तैयार कर ली गयी है. कई त्रुटियों के कारण रिपोर्ट देने में देर हुई है. अब उसे डीएम को सौंप दिया जायेगा. – अमरेंद्र कुमार, डीडीसी, पटना\\\\B
BREAKING NEWS
सात की जगह 25 दिन बीत गये, अब तक नहीं आयी रिपोर्ट
सात की जगह 25 दिन बीत गये, अब तक नहीं आयी रिपोर्टछात्रवृत्ति घोटाला : डीएम ने 12 मार्च को गठित की थी टीम संवाददाता4पटना छात्रवृत्ति घोटाले में सात दिनों में दी जाने वाली जांच रिपोर्ट 25 दिनों बाद भी नहीं आ सकी है. एक करोड़ के घोटाले की पुष्टि होने के बाद भी जांच की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement