रामनवमी में दिखेगा हिंदू-मुसलिम का भाईचारा संवाददाता4पटना 15 अप्रैल को रामनवमी है. इस दिन सबसे अधिक भीड़ पटना जंकशन के समीप स्थित महावीर मंदिर में होती है. वहीं, इस बार शुक्रवार को रामनवमी है. महावीर मंदिर के पास ही मसजिद में इस दिन जुमे की नमाज भी पढ़ी जायेगी, जो देखने लायक होगी. क्योंकि, हिंदू व मुसलिम दोनों समुदाय के लोग रामनवमी में सहयोग करते हैं. ऐसे में इस बार स्थानीय लोगों की जिम्मेवारी और बढ़ गयी है. चाैथी बार ऐसा मौका होगा कि रामनवमी में भक्त जहां फूल-माला लेकर मंदिर की ओर बढ़ेंगे, तो दूसरी ओर इसी रास्ते में मुसलिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज पढ़ेंगे और स्थानीय लोग इसमें दोनों समुदाय के लोगों की मदद करेंगे. दो बजे रात में ही खोल दिये जायेंगे मंदिर के पट रामनवमी पर लोगों को पूजा-अर्चना करने में परेशानी न हो, इसको लेकर हनुमान मंदिर के पट 15 अप्रैल को दो बजे रात में ही खोल दिये जायेंगे. मंदिर से आर ब्लॉक तक भक्तों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. 400 से अधिक वोलेंटियर भी तैनात रहेंगे. जिला प्रशासन से भी सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की मांग की गयी है. करीब 500 से अधिक जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. नमाज पढ़ने में नहीं होगी परेशानी भक्तों को मंदिर तक पहुंचने के लिए दो घेरा दिया जाता है, जिसमें से एक में महिला, तो दूसरे में पुरुष कतार में खड़े रहते हैं. ऐसे में इस बार बांस का घेरा ऐसा बनाया जायेगा कि दोपहर में जुमे की नमाज पढ़ने में परेशानी नहीं हो. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. कोट : यह संयोग कोई पहली बार नहीं अाया है, ऐसा चौथी बार होगा. स्थानीय हिंदू व मुसलिम वोलेंटियर का काम करते हैं. किसी भी हाल में कोई परेशानी नहीं होगी. बांस की बेरिकेडिंग ऐसी होगी कि नमाज पढ़ने में कोई परेशानी नहीं हो और कतार में खड़े श्रद्धालु भी लगातार आगे बढ़ता रहें. – आचार्य किशोर कुणाल, पूर्व अध्यक्ष, धार्मिक न्यास पार्षद
रामनवमी में दिखेगा हिंदू-मुसलिम का भाईचारा
रामनवमी में दिखेगा हिंदू-मुसलिम का भाईचारा संवाददाता4पटना 15 अप्रैल को रामनवमी है. इस दिन सबसे अधिक भीड़ पटना जंकशन के समीप स्थित महावीर मंदिर में होती है. वहीं, इस बार शुक्रवार को रामनवमी है. महावीर मंदिर के पास ही मसजिद में इस दिन जुमे की नमाज भी पढ़ी जायेगी, जो देखने लायक होगी. क्योंकि, हिंदू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement