संयुक्त काउंसेलिंग के लिए बनी कमेटीइस बार भी एनआइटी पटना ही सीट करेगा एलॉट जोसा की मीटिंग में तय होंगे अन्य कामलाइफ रिपोर्टर, पटनाएनआइटी पटना द्वारा इस बार भी कराये जाने वाले जेइइ की संयुक्त काउंसेलिंग के लिए कमेटी का गठन कर लिया गया है. इसमें चेयरमैन डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक डे होंगे, वहीं को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर एमपी सिंह को बनाया गया है. कमेटी के अन्य सदस्यों में प्रोफेसर यूएस तिरियार, प्रोफेसर गौरीशंकर व प्राेफेसर अभिषेक शामिल हैं. प्रोफेसर एमपी सिंह ने बताया कि इस माह के 14 तारीख को जोसा यानी ज्वाइंट सीट एलोकेशन बोर्ड की होने वाली बैठक में अन्य मसलों को तय कर लिया जायेगा.दूसरा सेंटर करने वाला था काउंसेलिंगज्ञात हो कि 2015 में जेइइ की संयुक्त काउंसेलिंग को एनआइटी पटना ने शानदार तरीके से कराया था, जिसे लेकर इस बार के जेइइ की संयुक्त काउंसेलिंग कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. एनआइटी पटना के निदेशक प्राेफेसर अशोक डे ने बताया कि एमएचआरडी ने पिछले काम की सराहना करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दुबारा जिम्मेदारी सौंपी है, यानी इस बार भी एनआइटी पटना संयुक्त काउंसलिंग का कोर सेंटर होगा. ज्ञात हो कि इस वर्ष सीट एलॉट करने की जिम्मेदारी एनआइटी त्रिची काे दी गयी थी, जिसके मना करने पर पिछले साल बेहतर तरीके से कार्य करने के कारण एनआइटी पटना को यह काम सौंपा गया है. डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक डे ने कहा कि इस बार भी इस काम को बेहतर तरीके से पूरा किया जायेगा.देश भर के लिए होगा सीट एलॉटएनआइटी के फैकल्टी प्रोफेसर प्रकाश चंद्र ने बताया कि इस बार भी देश भर के आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी और जीएफटीआइ के लिए सीट का एलॉटमेंट यहीं से होगा. इसके लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) की जिम्मेदारी एनआइटी पटना के पास रहेगी. एनआइटी पटना के निदेशक डॉ.अशोक डे सीसैब के चेयरमैन हैं. ऑनलाइन परीक्षा का होगा आयोजनजेइइ मेन की ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन गत तीन अप्रैल को हो चुका है. अब नौ और 10 अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होगा और 27 अप्रैल को जेइइ मेन का रिजल्ट जारी होगा. इसके बाद आइआइटी के लिए जेइइ एडवांस की तैयारी होगी. एडवांस में जेइइ मेन में टॉप दो लाख छात्रों को मौका मिलेगा. जेइइ एडवांस परीक्षा का आयोजन 22 मई को होना है. ज्ञात हो कि आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी और जीएफटीआइ में करीब 30 हजार सीटें हैं.———————एनआइटी पटना को इस बार भी यह जिम्मेदारी मिली है. गत वर्ष हमारे द्वारा किये गये बेहतर तरीके से सीट एलॉटमेंट की सराहना हुई. इस बार भी बेहतर तरीके से काम होगा.प्रोफेसर अशोक डे, निदेशक, एनआइटी पटना
संयुक्त काउंसेलिंग के लिए बनी कमेटी
संयुक्त काउंसेलिंग के लिए बनी कमेटीइस बार भी एनआइटी पटना ही सीट करेगा एलॉट जोसा की मीटिंग में तय होंगे अन्य कामलाइफ रिपोर्टर, पटनाएनआइटी पटना द्वारा इस बार भी कराये जाने वाले जेइइ की संयुक्त काउंसेलिंग के लिए कमेटी का गठन कर लिया गया है. इसमें चेयरमैन डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक डे होंगे, वहीं को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement