Advertisement
यूपी के चुनावी अखाड़े में ताल ठोंकने को जदयू तैयार
बदलती सियासत : रामनवमी के बाद जदयू, रालोद और जेवीएम का िवलय, इसी माह वृंदावन में होगा सम्मेलन राष्ट्रीय राजनीति में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका की तैयारी है. इसके लिए जल्द ही जदयू, रालोद व जेवीएम का विलय कर नयी पार्टी का गठन िकया जायेगा. मिथिलेश पटना : यूपी के विधानसभा चुनाव में बिहार […]
बदलती सियासत : रामनवमी के बाद जदयू, रालोद और जेवीएम का िवलय, इसी माह वृंदावन में होगा सम्मेलन
राष्ट्रीय राजनीति में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका की तैयारी है. इसके लिए जल्द ही जदयू, रालोद व जेवीएम का विलय कर नयी पार्टी का गठन िकया जायेगा.
मिथिलेश
पटना : यूपी के विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ी भूमिका निभायेंगे. इसके साथ ही 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को घेरने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इसकी शुरुआत इसी माह से होनेवाली है. रामनवमी के बाद जदयू, चौधरी अजित सिंह के राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और बाबूलाल मरांडी के झारखंड विकास मोरचा (जेवीएम) का विलय कर नयी पार्टी की औपचारिक घोषणा हो जायेगी. इस मौके पर तीनों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष संयुक्त प्रेस काॅन्फ्रेंस में नयी पार्टी के नाम का एलान करेंगे.
तीनों दलों की इच्छा है कि इस प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहें. इसके लिए नीतीश कुमार से अनुरोध किया जा रहा है.
इसी माह तीनों दलों का मथुरा के वृंदावन में संयुक्त अधिवेशन बुलाया जायेगा जिसमें पार्टी के नये अध्यक्ष चुने जायेंगे. इसके पहले अगले सप्ताह तक रालोद आैर जेवीएम की अलग-अलग बैठक होगी, जिसमें अन्य मसलों के अलावा विलय पर सहमति देने के लिए रालोद चौधरी अजित सिंह को और जेवीएम बाबूलाल मरांडी को अधिकृत करेगा. जदयू पहले ही दिल्ली की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को इसके लिए अधिकृत कर चुका है.
अगले साल होनेवाले यूपी विधानसभा के चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के लिए नये दल के साथ आने को यूपी की कई और पार्टियां तैयार है. अपना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में आस्था प्रकट कर नये दल के साथ आने की इच्छा जतायी है.
डॉ मोहम्मद अयूब की अध्यक्षता वाली पीस पार्टी ने भी नये दल के साथ आने की इच्छा जतायी है. 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी 2.35 फीसदी वोट के साथ चार सीटें जीती थीं. पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की अगुआई में बने किसान मंच ने भी नीतीश कुमार के प्रति आस्था प्रकट की है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि किसान मंच ने भी नीतीश कुमार के साथ काम करने की बात कही है.
वाराणसी से शुरू होगा नीतीश का यूपी अभियान
नयी पार्टी के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी का दौरा करेंगे. पूर्वी यूपी में उनकी पहली सभा पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होगी, जबकि पश्चिमी यूपी मेंमेरठ में होगी. इसके अलावा बस्ती, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी और बुंदेलखंड में भी उनकी सभाएं होंगी.
जानकार बताते हैं कि पश्चिमी यूपी के जाट बहुल इलाके में पहले से चौधरी चरण सिंह और बाद में उनके बेटे चौधरी अजित सिंह का प्रभाव रहा है. खुद नीतीश कुमार लोक दल के जमाने में चौधरी चरण सिंह के करीबी रह चुके हैं. चौधरी चरण सिंह के साथ उन्होंने युवा लाेक दल के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में काम किया है.
यूपी और पूरे देश में नीतीश कुमार की छवि और गुड गवर्नेंस को राष्ट्रीय फलक पर ले जाया जायेगा.
िवलय अंतिम चरण में
तीनों दलों की विलय की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. मई के पहले सप्ताह से नीतीश कुमार यूपी में कई सभाओं को संबोधित करेंगे.
केसी त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव, जदयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement