30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुभने लगी धूप, छूटने लगे पसीने

सिटी मूड : गरमी बढ़ने से लोगों की लाइफ स्टाइल में आया बदलाव बदल गया लोगों के रहन-सहन की तरीका चिपचिपाती, चुभने वाली गरमी परेशान करने लगी है पटना : इस साल मार्च महीने की शुरुआत से ही गरमी का अहसास होने लगा था. दिनों-दिन सूरज की किरणें तीखी होती जा रही हैं. अप्रैल शुरू […]

सिटी मूड : गरमी बढ़ने से लोगों की लाइफ स्टाइल में आया बदलाव

बदल गया लोगों के रहन-सहन की तरीका

चिपचिपाती, चुभने वाली गरमी परेशान करने लगी है

पटना : इस साल मार्च महीने की शुरुआत से ही गरमी का अहसास होने लगा था. दिनों-दिन सूरज की किरणें तीखी होती जा रही हैं. अप्रैल शुरू होने से पहले ही गरमी का पूरा असर देखने को मिल रहा है. मौसम में इस बदलाव से लोगों का मूड भी बदल रहा है. अब चिपचिपाती, चुभने वाली गरमी परेशान करने लगी है. इस वजह से लोग तरह-तरह की सावधानियां बरतना शुरू कर दिये हैं.

इस बारे में शहर के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गरमी ने परेशान करना शुरू कर दिया है. हर दिन तापमान बढ़ते जा रहा है. दिन में कड़ी धूप की वजह से लोग खुली जगह में जाने से बच रहे हैं. इतना ही नहीं, कई लोग अब सनग्लास, स्कार्फ जैसी चीजें खरीदने भी लगे हैं ताकि धूप से बचा जा सके. धूप से त्वचा न झुलसे, इसके लिए सनक्रीम लोशन भी खूब बिकने लगे हैं. लोग 50 एसपीएफ तक के लोशन ले रहे हैं.

सनग्लास से मिलती है राहत

इस मौसम में धूप से बचते हुए अपने फैशन को बरकरार रखना है, तो सनग्लास लगाना जरूरी है. सनग्लास इस्तेमाल करने का क्रेज पुराना है. गरमी में सनग्लास की खूब बिक्री होती है, जिसमें लोकल से लेकर ब्रांडेड सनग्लास शामिल होते हैं. इस समय शहर के शॉप और शोरूम में इसकी खरीदारी भी बढ़ते जा रही है. सनग्लास खरीदते हुए सना कहती हैं कि मुझे धूप से एलर्जी है. ऐसे मौसम में बिना सनग्लास के मैं बाहर नहीं निकल सकती हूं, इसलिए सनग्लास खरीद रही हूं. अब लेडीज के लिए भी मोटे फ्रेम के सनग्लास का क्रेज है. इसमें ब्लैक कलर मुझे पसंद है. दुकानदारों का कहना है कि हमारे यहां सभी ब्रांड के सनग्लास की मांग है. धूप से बचाव के साथ यह एक फैशनेबल ट्रेंड भी है.

बदला जा रहा है कॉस्मेटिक्स

गरमी में अपनी हर छोटी-छोटी चीजों का पूरा ख्याल रखना होता है. खास कर मौसम के हिसाब से कॉस्मेटिक्स में भी बदलाव करना होता है. इसलिए मार्केट में गरमी में यूज किये जानेवाले कॉस्मेटिक्स की आ गये हैं. इसमें सबसे पहले लोग अपनी क्रीम चेंज करते हैं.

कुछ दिनों पहले तक जहां कोल्ड क्रीम या ऑयली क्रीम का इस्तेमाल किया जाता था, वहीं इन दिनों संसक्रीन लोशन पर ध्यान जा रहा है. लोशन के अलावा सन पैक, गुलाब जल, मुल्तानी मिट्टी जैसे चीजों को लोग अपने चेहरे पर लगाना पसंद करते हैं, ताकि चेहरे पर कोई बुरा असर न पड़े. कॉस्मेटिक्स शॉप से संसक्रीन लोशन खरीद रही रेखा कहती हैं कि मैं इस मौसम में संसक्रीन लोशन के साथ-साथ फेसवॉश भी चेंज कर देती हूं, ताकि चेहरे और स्कीन को बचा सकूं.

जूस से मिल रही राहत

गरमी जैसे-जैसे बढ़ रही है, सड़क किनारे जूस की दुकानें लगनी शुरू हो गयी हैं. शहर के कई एरिया में ठेले पर गन्ना, अनार, मौसमी और बेल का जूस के अलावा नींबू पानी मिल रहा है, जो लोगों को राहत दे रहा है. कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स हों या ऑफिस जानेवाले या फिर कोई अन्य राहगीर, सभी को जूस काफी राहत दे रहा है. गांधी मैदान के पास जूस पीती हुई राधिका देवी कहती हैं कि इस मौसम में बहुत जल्दी प्यास लग जाती है. ऐसे में पानी के अलावा जूस पीना सेहत के लिए भी लाभदायक होता है. धूप में खाली पेट चलने से कई तरह की बीमारियां भी पनपती हैं.

छतरी से कर रहे बचाव

काम हो तो, धूप में बाहर जाना ही पड़ता है. ऐसे में तेज धूप से बचने के लिए उपाय करना जरूरी है. इस वजह से लोग छतरी का इस्तेमाल करने लगे हैं. कई लोगों का कहना है कि धूप में पैदल चलने के समय छतरी का इस्तेमाल करना जरूरी होता है. इससे कड़ी धूप सीधे सिर तक नहीं पहुंच पाती है. इसके अलावा यह स्कीन को भी बचाती है. गुजरे जमाने से लोग कड़ी धूप में छतरी का इस्तेमाल करते आ रहे हैं.

सनक्रीन लोशन, सन ग्लासेज की बढ़ गयी है डिमांड

गरमी में सनग्लासेज की मांग बढ़ जाती है. इसमें रेबन, पोलाराइड, स्टेपर जैसे ब्रांड ज्यादा पसंद आ रहे हैं. लोगों की पसंद का ख्याल रखते हुए सभी डिजाइन के ग्लास मंगाने पड़ते हैं. कई लोगों को पतले फ्रेम, तो कई लोगों को मोटे फ्रेम का सनग्लास पसंद है. इसकी बिक्री मार्च से लेकर सितंबर तक ज्यादा होती है.

कौशल कुमार, स्टोर मैनेजर, टाइटन आइ

संसक्रीन लोशन, सन पैक, ग्लो क्रीम के अलावा फेस वॉश की मांग बढ़ गयी है. कई लोग नहाने वाला साबुन भी चेंज कर रहे हैं. हम लोगों की मांग के अनुसार हर चीज पहले से मंगा कर रखते हैं, जिसकी बिक्री इन दिनों बढ़ती जा रही है. सारे प्रोडक्ट्स जोव्स, लैक्मे, लोटस, हिमालया जैसे ब्रांड्स में मिल रहे हैं.

रमेश गोयल, ओनर, गिफ्ट इंपोरियम

मुझे सनग्लासेज लगाना पसंद है. अच्छे सनग्लास से पर्सनालिटी में निखार आता है. गरमी से निजात मिलती है. मैं हर साल सनग्लास चेंज करता हूं. मेरे पास इनका कलेक्शन है, जिसे मैं इस मौसम में इस्तेमाल करता हूं. धूप में बिना सनग्लास के निकलने का मन नहीं करता है. फिलहाल नया सनग्लास खरीद रहा हूं.

अमित, बेली रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें