पटना : बिहार विधानमंडल में करीब पांच साल पूर्व हुए फारबिसगंज पुलिस फायरिंग की जांच कर रहे न्यायिक आयोग की रिपोर्ट शीघ्र पेश की जायेगी. इसमें एक गर्भवती महिला और एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी. कटिहार जिला के कदवा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान द्वारा अररिया जिला के फारबिसगंज के भजनपुर में पुलिस फायरिंग मामले के बारे में पूछे गये एक तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि इस मामले की जांच कर रहे आयोग से रिपोर्ट प्राप्त हो गया है और विहित प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद इसे सदन में पेश किया जायेगा.
यह पूछे जाने पर कि उक्त रिपोर्ट कब सदन के पटल पर सरकार रखेगी यादव ने इस पर खामोश रहे.इस मामले के संवेदनशील होने के मद्देनजर खान ने मंत्री को सुझाव दिया कि उसे कार्रवाई रिपोर्ट के साथ सदन में पेश किया जाये. उल्लेखनीय है कि भजनपुरा गांव में रास्ते को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस गोलीबारी में एक गर्भवती महिला और एक दस महीने के बालक सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी जिसकी जांच के लिए राज्य सरकार ने पटना उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायधीश माधवेंद्र शरण ने नेतृत्व में एक न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था.