23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्ति केंद्र में ओपीडी सेवा बहाल

पटना सिटी. अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल में नशा विमुक्ति केंद्र में सोमवार से ओपीडी सेवा बहाल कर दी गयी है. जबकि इंडोर सेवा के लिए परिसर के ग्राउंड फ्लोर पर ही दो वार्ड बनाये गये है. जिसमें पांच-पांच बेड लगाये गये है. हालांकि इंडोर सेवा का विधिवत उद्घाटन अभी नहीं हुआ है. अस्पताल के […]

पटना सिटी. अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल में नशा विमुक्ति केंद्र में सोमवार से ओपीडी सेवा बहाल कर दी गयी है. जबकि इंडोर सेवा के लिए परिसर के ग्राउंड फ्लोर पर ही दो वार्ड बनाये गये है. जिसमें पांच-पांच बेड लगाये गये है. हालांकि इंडोर सेवा का विधिवत उद्घाटन अभी नहीं हुआ है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने बताया कि इंडोर सेवा भी बहाल हो जायेगी. मरीज आने की स्थिति में भरती होंगे. इसके लिए डॉक्टरों व नर्सों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
ओपीडी में मरीजों का इंतजार : मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ केके सिंह व डॉ राजकिशोर प्रसाद ने सोमवार से आरंभ हुए ओपीडी में अपनी सेवा दी. पहले दिन होने की वजह से चिकित्सक मरीज का इंतजार करते रहे. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि केंद्र दस बेडों से आरंभ होगा. इसके लिए डॉ संतोष कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
तीन चिकित्सक डॉ रूपेश कुमार राय, डॉ विनोद कुमार मेहता व डॉ गजाला इमाम को भी यहां तैनात किया गया है. इसके अलावा तीन परिचारिका, एक पुरुष स्वास्थ्यकर्मी, डॉटा आॅपरेटर, कांउसेलर, लिपिक समेत अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चिकित्सकों के चैंबर के साथ-साथ ओपीडी की सेवा दो कमरों में चलेगी.
30 बेडों का है प्रस्तावित : सूबे में एक अप्रैल से लागू हो रही शराबबंदी की स्थिति में व्यसन से मुक्त कराने के लिए नशा करनेवालों को भरती किया जायेगा. सिविल सर्जन वीरेंद्र शेखर सिंह व अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अभी दस बेडों से इंडोर सेवा आरंभ की जायेगी, जबकि केंद्र 30 बेडों का प्रस्तावित है.
अधीक्षक के अनुसार केंद्र के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया करा इसे चालू किया गया है. जरूरत पड़ने पर और सामग्री मुहैया करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें