पटना : बिहार सरकार का अपना हेलीकॉप्टर अब कबाड़ी में बिकेगा. यह फैसला राज्य सरकार ने लिया है. सरकार के पास दो और विमान है जो वीटी डीएजी और जी-35 हैं उन्हें पटना संजय गांधी जैविक उद्यान में रखा जायेगा. मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमान ने हेलीकॉप्टर और बोनन्जा जहाज को सरकार हटाने का निर्देश दिया है. सरकार का मानना है कि इस हेलीकॉप्टर के रख-रखाव पर काफी खर्च आ रहा है इसे देखते हुये उसे कबाड़ी में बेचने का निर्देश दिया गया है.
निर्देश के बाद विभाग इसे बेचने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. साथ ही सरकार को लगभग 40 साल सेवा देने के बाद काफी जर्जर हो चुका विमान किंग एयर सी 90 वीटी ईएफजी को भी मुख्यमंत्री द्वारा हटाने का निर्देश दिया गया है. विमान सीपीएल होल्डर प्रशिक्षणार्थियों को इन्डोर्समेंट प्रशिक्षण के लिये उपयोग में लाने की बात सामने आ रही है वहीं बाकी विमानों को चिड़ियाघर में प्रदर्शनी के लिये रखा जायेगा.