Advertisement
गोदाम में आग, लाखों की संपत्ति राख
पटना : कोतवाली थाने की गुरुद्वारा गली में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के एक गोदाम में अचानक आग लग गयी. इसमें लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. जानकारी मिलने पर आधा दर्जन दमकल वहां पहुंच गये और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना के समय गोदाम बंद […]
पटना : कोतवाली थाने की गुरुद्वारा गली में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के एक गोदाम में अचानक आग लग गयी. इसमें लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. जानकारी मिलने पर आधा दर्जन दमकल वहां पहुंच गये और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
घटना के समय गोदाम बंद था और शॉर्ट सर्किट घटना का कारण बताया जा रहा है. यह गोदाम सुनील कुमार व अनिल कुमार का है. दोनों सगे भाई हैं. उनकी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चांदनी मार्केट में है.
मौके पर मौजूद पटना फायर ब्रिगेड स्टेशन के ऑफिसर सिपाही सिंह ने बताया कि अगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने का कारण तो पहली नजर में शॉर्ट सर्किट है, लेकिन हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि जले सामान की कीमत का आकलन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गोदाम में प्लास्टिक के सामान काफी ज्यादा थे. इसके कारण आग ने तुरंत ही भयावह रूप ले लिया. दमकल वाले एक ओर से आग बुझाते तो दूसरी ओर आग बढ़ जाती. गोदाम कर्कट के रहने के कारण लपटें और तेजी से बढ़ने लगी. बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement