पटना विवि में अस्थिरता व तनाव का माहौल
पटना : पटना विवि प्रशासन के लिए पटना कॉलेज का हॉस्टल खाली कराना सिरदर्द बन गया है. छात्रों ने चार दिनों से विवि को बंद कर रखा है और गेट के सामने धरने पर बैठे हैं. उधर, हॉस्टल से हटाये गये छात्र सामान मिलते ही वहां डेरा डाले हुए हैं. वे हॉस्टल एलॉट करने की मांग कर रहे हैं.
हालांकि, कॉलेज प्रशासन इससे साफ इनकार कर रहा है. विवि बंद होने से कोई काम नहीं हो पा रहा है. छात्रों को प्रमाणपत्र नहीं मिल पा रहा है.
छह तक होना है एलॉट
पीजी छात्रवासों का आवंटन छह जनवरी तक करना है. वह भी रुका हुआ है. कर्मचारी व अधिकारी रोज आते हैं और लौट जाते हैं. छात्र जिद पर अड़े हैं कि केवल सामान लौटाने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने हॉस्टल एलॉट करने के साथ ही पांच सूत्री मांगों को विवि के सामने रख दिया है.
उनका कहना है कि उनके पास रहने का ठिकाना नहीं है. ठंड के मौसम में उन्हें बाहर भटकना पड़ रहा है. किराये का मकान नहीं मिल रहा है. सारे लॉज फुल हैं. इसके अतिरिक्त छात्र सेंट्रल लाइब्रेरी का गेट खुलवाने, छात्र संघ को भंग कर चुनाव कराने, पीजी परीक्षा की तिथि की घोषणा करने आदि की मांग कर रहे हैं. विवि व कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जनवरी में ही हॉस्टल एलॉट किया जा सकता है.