कुछ अन्य कागजात भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच अभी चल रही है. फ्लैट की तलाशी के दौरान 17 लाख रुपये के सोने, डायमंड और चांदी के जेवरात भी बरामद किये गये हैं. इनकी पत्नी और बेटे के नाम पर विभिन्न बैंकों में 10 पासबुक भी मिले हैं, जिसमें लाखों रुपये जमा हैं. पत्नी के नाम पर डी-मैट खाते का भी पता चला है. इससे यह स्पष्ट होता है कि इनका शेयर का भी बड़ा कारोबार है. इस संबंध में आगे की छानबीन जारी है. अभी तलाशी का काम जारी है, जिसमें कई स्तर पर निवेश और अन्य नकद मिलने की संभावना है.
Advertisement
लालगंज के मार्केटिंग ऑफिसर पर निगरानी की कार्रवाई, करोड़ों की अवैध संपत्ति मिली
पटना: वैशाली जिला के लालगंज के मार्केटिंग ऑफिसर भोला गिरी के खिलाफ विशेष निगरानी ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शुक्रवार को कार्रवाई की. इस दौरान करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. ब्यूरो के निगरानी थाने में एफआइआर भी दर्ज की गयी है. ब्यूरो की विशेष टीम ने ऑफिसर […]
पटना: वैशाली जिला के लालगंज के मार्केटिंग ऑफिसर भोला गिरी के खिलाफ विशेष निगरानी ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शुक्रवार को कार्रवाई की. इस दौरान करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. ब्यूरो के निगरानी थाने में एफआइआर भी दर्ज की गयी है. ब्यूरो की विशेष टीम ने ऑफिसर के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इसके लिए तीन अलग-अलग स्थान पर छापेमारी करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. इसमें पंश्चिम चंपारण के चौतरबा स्थित उनके पैतृक आवास, भट्टाचार्य रोड स्थित राधाकृष्ण अपार्टमेंट और वैशाली के लालगंज स्थित उनका आवास शामिल हैं.
तीनो स्थानों पर सर्च की कार्रवाई देर शाम तक चलती रही. अभी पूरी अवैध संपत्ति का मूल्यांकन किया जा रहा है, लेकिन शुरुआती जांच के दौरान करोड़ों की संपत्ति का अभी तक पता चला है. पटना के राधाकृष्ण अपार्टमेंट के प्लैट नंबर 108 में तलाशी के दौरान 96 हजार रुपये नकद बरामद हुआ. इसके अलावा बिहटा में दो प्लॉट के कागजातों, गाजियाबाद में एक फ्लैट, पटना के पांडेय मॉल में दो और पीएंडएम मॉल में एक दुकान के कागजात भी बरामद हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement