मिड डे मील के लिए 400 करोड़ रुपये किये गये स्वीकृत
पटना : गंगा नदी पर वैशाली जिले के चकरसन घाट – जमींदारी घाट के बीच पीपा पुल बनेगा. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस पीपा पुल पर 30.63 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बैठक में कुल 40 एजेंडों को मंजूरी दी गयी. मिड डे मिल के लिए 400 करोड़ मंजूर किये गये. मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विवि में बालू भराई के लिए 2.13 करोड़ खर्च करने की अनुमति दी गयी है.
पंत अरण्य वन्य प्राणी आश्रयणी, राजगीर का नाम बदल कर राजगीर वन्य प्राणी आश्रयणी कर दिया गया है. आपदा रिस्पोंस कोष का गठन, सैनिक स्कूलों में राज्य के बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि की स्वीकृति, पूर्णिया के औषधि निरीक्षक मनोज कुमार और बिप्रसे की पदाधिकारी सीमा राय को बरखास्त करने का निर्णय लिया गया है.
श्रीमती राय पर 2008 से कार्यालय नहीं आने का आरोप था. भारतीय नृत्य कला मंदिर में नये हॉल बनाने सहित साज-सज्जा के लिए 67 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये. जल संसाधन विभाग में योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए अभियंत्रा प्रमुख, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता के कार्यालय का पुनर्गठन किया गया है.