30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन का नाम जानने के लिए नहीं होगी परेशानी, रंगीन होंगी ट्रेन की बोगी लोकेशन मीटर भी लगेंगे

पटना: पूर्व मध्य रेल की बोगियां अब रंगीन होंगी. साथ ही स्टेशन का नाम जानने के लिए लोकेशन मीटर (डिस्प्ले बोर्ड) भी लगाये जायेंगे. इससे यात्रियों को ट्रेन किस स्टेशन पर खड़ी है, यह जानने के लिए खिड़की खोलना नहीं पड़ेंगे. हर डिब्बे में लोकेशन मीटर से इसकी जानकारी मिल जायेगी. यह सुविधा फिलहाल राजधानी […]

पटना: पूर्व मध्य रेल की बोगियां अब रंगीन होंगी. साथ ही स्टेशन का नाम जानने के लिए लोकेशन मीटर (डिस्प्ले बोर्ड) भी लगाये जायेंगे. इससे यात्रियों को ट्रेन किस स्टेशन पर खड़ी है, यह जानने के लिए खिड़की खोलना नहीं पड़ेंगे. हर डिब्बे में लोकेशन मीटर से इसकी जानकारी मिल जायेगी. यह सुविधा फिलहाल राजधानी व कुछ अन्य ट्रेनों में होगी. पटना से दिल्ली व मुंबई जानेवाली ट्रेनों में यह सुविधा पहले बहाल की जायेगी. इसके बाद धीरे-धीरे अन्य ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू होगी. हर डिब्बे में तीन डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेंगे. यह सुविधा अभी मेट्रो व साउथ की कुछ ट्रनों में ही है.
साउंड की भी सुविधा : आपातकाल में यात्रियों को सूचना देने के लिए साउंड सिस्टम की भी व्यवस्था होगी. ट्रेन में अचानक घटना होगी, तो जानकारी तुरंत यात्रियों तक पहुंच जायेगी.
जल्द सुविधा शुरू
ट्रेन कहां रुकी है, यह जानकारी देर रात में यात्रियों को नहीं मिल पाती है. इसके लिए ट्रेनों में डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेंगे, जो अगले स्टेशन की जानकारी देगा.
अरविंद रजक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
पाटलिपुत्रा जंकशन पर बनेगा वेटिंग हॉल
पटना. पाटलिपुत्रा जंकशन पर डेढ़ करोड़ की लागत से वेटिंग हॉल बनाने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर रेलवे बोर्ड की स्वीकृति भी मिल गयी है. वेटिंग हॉल का काम पांच माह में पूरा होगा. इसका लाभ सभी श्रेणी के यात्री उठा पायेंगे. हॉल में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यात्री इंटरनेट की सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे. वेटिंग हॉल में 50 कुर्सियां होंगी. इसके अलावा सोने के लिए पूरा हॉल होगा. हॉल में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा होगी. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी पूरी व्यवस्था की जायेगी. सामान रखने के लिए अलग डोर रहेगा. अगर कोई यात्री वहां सामान रखना चाहेंगे, तो रख सकते हैं. वेटिंग हॉल में यात्रियों को चादर व कंबल भी उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके लिए रेलवे बोर्ड कुछ राशि तय करेगी. यह व्यवस्था इसलिए होगी, क्योंकि कई बार लोग साथ में बेडशीट व चादर रखना भूल जाते हैं और उन्हें वेटिंग हॉल में पेपर पर सोना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें