Advertisement
पेपर-प्लाइवुड व्यापारी के यहां आयकर छापा
करोड़ों की टैक्स चोरी का हुआ खुलासा पटना व दिल्ली में दर्जनों स्थानों पर जमीन और अन्य निवेश के मिले कागजात पटना : आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के पेपर और प्लाइवुड व्यवसायी के यहां छापेमारी की. कदमकुआं और सबलपुर स्थित नेशनल पेपर हॉउस और नेशनल […]
करोड़ों की टैक्स चोरी का हुआ खुलासा
पटना व दिल्ली में दर्जनों स्थानों पर जमीन और अन्य निवेश के मिले कागजात
पटना : आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के पेपर और प्लाइवुड व्यवसायी के यहां छापेमारी की. कदमकुआं और सबलपुर स्थित नेशनल पेपर हॉउस और नेशनल प्लाइ प्रोडक्शन हाउस के यहां हुई इस छापेमारी में करोड़ों की गड़बड़ी सामने आयी है.
दोनों स्थानों पर एक ही कंपनी की इकाईयां मौजूद हैं. शुरुआती जांच में कदमकुआं और सबलपुर स्थित इनके दोनों व्यवसायिक स्थानों और आवासीय परिसर में गहन जांचकी गयी.
इस दौरान टैक्स चोरी, बोगस लांगटर्म कैपिटल और आय के स्रोत को कम करके दिखाने से संबंधित काफी बड़े स्तर पर गड़बड़ी मिली है. अब तक की जांच में करीब 6 करोड़ की गड़बड़ी सामने आयी है. हालांकि अभी जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा.
जांच के दौरान पटना, नई दिल्ली समेत कुछ अन्य स्थानों पर जमीन के दर्जनों प्लॉट के कागजातों के अलावा सोना-चांदी तथा शेयर और अन्य स्थानों पर बड़े निवेश का पता चला है. इनकी जांच की जा रही है. पूंजीगत निवेश के भी कई कागजात बरामद किये गये हैं. इन कागजातों से यह स्पष्ट होता है कि इस ग्रुप ने अपने आय को छिपाया साथ ही कम दिखाकर करोड़ों रुपये के आयकर की चोरी की है. इसकी विस्तृत जांच की जा रही है.
खेतान मार्केट में कई दुकानों का सर्वे
इसके अलावा शहर के खेतान मार्केट स्थित कई दुकानों में भी आयकर विभाग ने शुक्रवार को सर्वे किया है. इन व्यवसायियों के यहां विभाग ने जाकर टैक्स जमा करने की स्थिति की जांच की. क्या ये सही और उचित मात्रा में टैक्स दे रहे हैं या नहीं. विभिन्न प्रतिष्ठानों में देर शाम तक यह सर्वे जारी रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement