पटना : आगामी 15 मार्च से पहले अपने घर के मरीजों के लिये अपने दवा का स्टॉक रख लें, वरना आप मुसीबत में फंस सकते हैं. 15 मार्च से पटना सहित पूरे राज्य में दवा दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. उन दवा दुकानदारों पर ज्यादा असर पड़ रहा है जो नियमों और लाइसेंस का ख्याल रखकर दवा बेचते हैं. राजधानी में ऑयल इंडिया की ओर से अर्गेनाइजेशन की ओर से जारी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में औषधि विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया.
बिहार केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर एसपीओ नहीं बनाया गया तो एसोसिएशन हड़ताल करेगी. एसोसिएशन के मुताबिक काला बिल्ला लगाकर विरोध किया जाएगा इसके बाद भी अगल विभाग नहीं माना तो 15 मार्च को दुकानों को बंद करने का एलान किया जायेगा.