Advertisement
पिकअप वैन झोंपड़ी में घुसा, तीन लोग घायल
पटना सिटी : मालसलामी थाना के बाइपास में दो वाहनों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. तीनों को मामूली चोट आयी है. दोनों वाहनों के ड्राइवरों को भी चोट आयी है. दरअसल बेलगाम ट्रैक्टर ने पिकअप वैन में टक्कर मार दी, जिससे पिकअप वैन झोंपड़ी में जा घुसा. पिकअप वैन आगे से क्षतिग्रस्त […]
पटना सिटी : मालसलामी थाना के बाइपास में दो वाहनों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. तीनों को मामूली चोट आयी है. दोनों वाहनों के ड्राइवरों को भी चोट आयी है. दरअसल बेलगाम ट्रैक्टर ने पिकअप वैन में टक्कर मार दी, जिससे पिकअप वैन झोंपड़ी में जा घुसा. पिकअप वैन आगे से क्षतिग्रस्त हो गया. अचानक हुई इस घटना से वहां अफरातफरी मच गयी. लोग इधर–उधर भागने लगे. दोनों गाड़ियों के चालक मौके से फरार हो गये.
लोगों ने किया हंगामा
इसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने आकर लोगों को शांत कराया. झोंपड़ी के मालिक गुड्डू कुमार ने बताया कि उनकी झोंपड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. साथ ही उन्हें भी चोट आयी है. उन्होंने बताया कि शाम का वक्त था, वे अपनी झोंपड़ी के अंदर बैठे हुए थे, तभी तेज आवाज के साथ पिकअप वैन उनकी झोंपड़ी के अंदर घुस गया. इधर, मालसलामी थाने के इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि लिखित रूप से अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दोनों फरार ड्राइवरों की तलाश की जा रही है.
फतुहा में वैन व ट्रक की टक्कर, चालक की मौत
फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर बुद्धदेवचक गांव के पास पिकअप वैन में अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पटना सिटी से बख्तियारपुर के लिए पिकअप वैन को उसका चालक चौक पटना सिटी निवासी विजय राय का पुत्र गुड्डू कुमार यादव (32 वर्ष) रविवार की अहले सुबह लेकर जा रहा था. इस दौरान वह जैसे ही फतुहा थाना क्षेत्र के बुद्धदेवचक के पास पहुंचा कि अनियंत्रित ट्रक ने वैन में धक्का मार दिया, जिससे वैन के आगे के हिस्से का परखच्चे उड़ गये और हादसे में वैन चालक की मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement