मृतक की पहचान गोरिया डेरा निवासी स्व चंदेश्वर यादव के पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है. चंदेश्वर के दो पुत्र हैं अशोक व अजय. बड़ा भाई अजय पटना में रह कर एक कंपनी में काम करता है, जबकि छोटा अशोक मूक-बधिर होने के कारण घर पर रह कर खेती व अन्य काम करता था. उसके साथ मां अंतारा देवी व भाभी नीतू देवी एवं उसके बच्चे भी रहते थे. परिवारवालों ने फिलहाल जो पुलिस को बताया है उसके मुताबिक अशोक बीती रात गेहूं का पटवन करने गया था, उसके बाद से उसकी खबर नहीं थी. जब गुरुवार को परिजनों ने अपने नवनिर्मित मकान के एक रूम की तरफ देखा, तो अशोक की गरदन कटी हुई लाश पड़ी थी. पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतल के साथ दो ग्लास भी मिले हैं.
Advertisement
वारदात : खेत में गेहूं का पटवन के लिए गया था मूक-बधिर अशोक, युवक की गरदन रेत कर हत्या
बिहटा: थाना क्षेत्र के गोरिया डेरा गांव में बुधवार की रात मूक-बधिर 35 वर्षीय युवक की अपराधियों ने गरदन रेत कर हत्या कर दी. गुरुवार को दिन में दो बजे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची बिहटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले […]
बिहटा: थाना क्षेत्र के गोरिया डेरा गांव में बुधवार की रात मूक-बधिर 35 वर्षीय युवक की अपराधियों ने गरदन रेत कर हत्या कर दी. गुरुवार को दिन में दो बजे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची बिहटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है . पुलिस ने इस मामले में फिलहाल एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि इस मामले में कई बात पुलिस के लिए फिलहाल अनसुलझे हैं. हालांकि, हम मामले को जल्द सुलझा लेंगे. ग्रामीणों के अनुसार अशोक मूक-बधिर होने के कारण बड़ा शांत युवक था. उसकी शादी नहीं हुई थी. गांव में किसी से उसकी दुश्मनी नहीं थी.
अब सवाल उठता है कि किसी से दुश्मनी नहीं थी, तो फिर किस ने उसकी इतनी निर्मम तरीके से हत्या की. बूढ़ी मां अंतारा देवी का रो -रोकर हाल बेहाल था.
शक की सूई घरवालों पर
अशोक की हत्या प्रकरण में कई संदिग्ध पहलू हैं, जिन्हें सुलझाने का दावा कर रही पुलिस पूरे मामले का पटाक्षेप करने की बात कह रही है. पुलिस के शक के दायरे में मृतक के घरवाले सबसे ज्यादा है क्योंकि अशोक का शव उसी नवनिर्मित घर के एक कमरे में पड़ा था, जिसमें जानवर रहते थे. फिर भी घरवालों को देखने में दिन के दो बज गये. मृतक के हिस्से दो- तीन बीघा जमीन थी. कहीं उसकी हत्या जमीन हड़पने की साजिश के तहत तो नहीं करायी गयी. घरवालों के मुताबिक रात में अशोक गेहूं का पटवन करने गया था. कहीं उसने लौटने के दरम्यान कुछ ऐसा तो नहीं देख लिया, जिसे उसे नहीं देखना चाहिए था. थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि अशोक की हत्या का मामला उसके परिवार के इर्द- गिर्द घूम रहा है. जल्द तसवीर सामने आ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement