Advertisement
ट्रैक्टर किराना दुकान में घुसा, तीन बच्चे घायल
पटना सिटी: गुरुवार की सुबह चौक थाना के मोर्चा रोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और किराना दुकान में जा घुसा. इस कारण दुकान में खेल रहे तीन बच्चे घायल हो गये. इनमें सात साल की बच्ची करिश्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया […]
पटना सिटी: गुरुवार की सुबह चौक थाना के मोर्चा रोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और किराना दुकान में जा घुसा. इस कारण दुकान में खेल रहे तीन बच्चे घायल हो गये. इनमें सात साल की बच्ची करिश्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया, जबकि डेढ़ साल के कृष्णा और चार साल की काजल को मामूली चोट आयी है. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.
इधर, दुर्घटना की खबर मिलते ही चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किला रोड के रहनेवाले आरोपित ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया गया है. इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है. मूल रूप से जमुई के रहनेवाले सुनील कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे का वक्त था. वह मोरचा रोड स्थित अपनी किराना दुकान में बैठा हुआ था. वहीं, आसपास में उसके तीनों बच्चे खेल रहे थे, तभी पटना साहिब स्टेशन की ओर से तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उसकी दुकान में जा घुसा. ट्रैक्टर के धक्के से दुकान क्षतिग्र्रस्त हो गयी और पास ही खेल रहे तीन बच्चे जख्मी हो गये.
लोगों ने जाम की सड़क
दुर्घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि नो इंट्री होने के बावजूद कैसे बड़े वाहन शहर के अंदर आ जाते हैं.
लोगों का कहना था कि पुलिस की मिलीभगत से ऐसा होता है. जाम के कारण इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को भी अपने सेंटर तक पहुंचने में दिक्कत हुई. हालांकि, जल्द ही पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement