Advertisement
कुएं से मिले राजीव व सुजीत के सिर
छापेमारी . गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने किया बरामद धनरूआ के मधुबन गांव के खेत से शनिवार को बरामद हुई थीं िसर कटी लाशें मसौढ़ी : धनरूआ के मधुबन में बीते दिनों प्रेम प्रसंग में दो युवकों की सिर काट कर हत्या करने के बाद अपराधियों ने बिना सिर की लाश को खेत […]
छापेमारी . गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने किया बरामद
धनरूआ के मधुबन गांव के खेत से शनिवार को बरामद हुई थीं िसर कटी लाशें
मसौढ़ी : धनरूआ के मधुबन में बीते दिनों प्रेम प्रसंग में दो युवकों की सिर काट कर हत्या करने के बाद अपराधियों ने बिना सिर की लाश को खेत में फेंक दिया था़ पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों की निशानदेही पर दोनों युवकों का सिर बरामद कर लिया़ पुलिस ने इस हत्याकांड को मुख्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार को दोनों मृतकों का सिर मधुबन में कुएं से बरामद किया .
दोनों सिर को अपराधियों ने मृतक के कपड़ों से लपेट कर कुएं में फेंक दिया था. बता दें की राजीव राज और सुजीत कुमार की बीते शुक्रवार की रात मधुबन गांव के ही खंधे में गला काट कर अपराधिओं ने पहले हत्या कर दी और फिर उनके सिर को घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में कुएं में लाकर फेंक दिया था . पुलिस दोनों के सिर की तलाश में तीन दिनों तक खाक छानती रह गयी. इधर , इस मामले में गिरफ्तार पथरहट के अजय यादव से कड़ी पूछताछ की गयी, तो उसने सारा राज उगल दिया. उसी की निशानदेही पर सिर बरामद किये गये.हालांकि घटना को अपराधियों ने किस तरह अंजाम दिया , पुलिस इस मामले के कुछ भी नहीं बता रही है.
फोन कर बुलाया था
सुजीत और राजीव जब अपने घर पहुंचे तभी कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर सुजीत की प्रेमिका ने फोन कर उन्हें पथरहट आने को कहा़ इधर, दोनों कुछ देर बाद ही अपने ऑटो से पथरहट के लिए निकल गये़ उनके वहां से निकलने के कुछ देर बाद ही पीछे से एक वाहन से लड़की के पिता भी चार- पांच लोगों के साथ पथरहट के लिए निकले़
परिजनों ने किया हंगामा
मगंलवार को को मधुबन गांव के खंधे से एक कुएं में राजीव और सुजीत का कटा सिर मिलने की खबर जैसे ही उनके परिजनों को हुई वे लोग करीब 30 की संख्या में मधुबन पहुंच गये और अपने बच्चों का कटा सिर देख उनके होश उड़ गये. आक्रोशित परिजन व उनके गांव के सभी लोग उसी वक्त पथरहट गांव पहुंच गये और हंगामा करने लगे .
मामला तूल पकड़ता पुलिस ने उनलोगों को फौरन गांव से निकल जाने की चेतावनी दी. इसके बाद सभी लोग वहां से निकल भागे.
अंधेरे में मिलने की कही थी बात
राजीव और सुजीत शुक्रवार की शाम पांच बजे अपने ऑटो से पथरहट पहुंच गये थे . इस दौरान जब सुजीत ने अपनी प्रेमिका से बात की, तो उसने उसे अंधेरा होने का इंतजार करने को कहा.
इधर, राजीव और सुजीत मेले में कुछ देर रुकने के बाद ऑटो से पोठही स्टेशन पहुंचे और वहां होटल में शराब पी .जब अंधेरा होने को आया, तो वे फिर पथरहट के लिए रवाना हो गये. दोनों जैसे ही वहां पहुंचे कि घात लगाये अपराधियों ने दोनों को पकड़ लिया और मधुबन के खंधा में ले जाकर उनकी हत्या कर दी.जिस ऑटो से सुजीत और राजीव पथरहट आये थे उसका फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement