30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में राजीव व सुजीत की हत्या

खुलासा. सिर कटे दो युवकों के मिले शवों का खुला राज, लड़की समेत सात गिरफ्तार मसौढ़ी : धनरूआ के मधुबन गांव में शुक्रवार की रात गला काट कर दो युवकों की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है. साथ ही हत्या की वजह का खुलासा भी कर दिया है. […]

खुलासा. सिर कटे दो युवकों के मिले शवों का खुला राज, लड़की समेत सात गिरफ्तार
मसौढ़ी : धनरूआ के मधुबन गांव में शुक्रवार की रात गला काट कर दो युवकों की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है. साथ ही हत्या की वजह का खुलासा भी कर दिया है. पुलिस की मानें, तो दोनों युवकों की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई है. मृत दोनों युवक की पहचान जहानाबाद जिले के काको थाना अंतर्गत टिकुलियापुर गांव निवासी चंद्रिका यादव के पुत्र सुजीत कुमार (19 वर्ष) और उसी गांव के राजेश प्रसाद के पुत्र राजीव रंजन उर्फ राजीव राजा (18 वर्ष) के रूप में की गयी है. पुलिस के मुताबिक दोनों गहरे दोस्त थे.
सुजीत ऑटोचालक था और राजीव खलासी का काम करता था. दोनों पटना में रहते थे. राजीव के पिता आर्मी जवान हैं और वे पठानकोट में कार्यरत हैं. वहीं, सुजीत के पिता गांव में ही खेतीबारी करते हैं.
सुजीत को गांव की ही एक लड़की से हो गया था प्यार : बताया जा रहा है कि सुजीत का गांव की ही एक लड़की से छह माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. एक महीने पहले इसकी जानकारी लड़की के घरवालों को हो गयी थी. लड़की के पिता ने सुजीत व राजीव की पिटायी गांववालों के सामने ही कर दी थी और दोनों के परिजनों को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी.
गांव में जब सुजीत और उस लड़की की रिश्ते को लेकर चर्चा शुरू होने लगी, तो लड़की को घरवालों ने नानी के घर धनरूआ के पथरहट गांव भेज दिया. इधर सुजीत को इसकी जानकारी हो गयी और वह राजीव के साथ बीते शुक्रवार को अपने ऑटो से पथरहट गांव पहुंच गया.
उस वक्त गांव में एक यज्ञ चल रहा था, जिसको लेकर गांव में मेले जैसा माहौल था. लेकिन, इनके आने की भनक लड़की के घरवालों को लग गयी. लड़की के घरवालों ने दोनों को घेर लिया और गांव से कुछ दूर मधुबन के खंधा में ले जाकर दोनों की गला काट कर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद उन्होंने पहचान छुपाने की नीयत से पहले तो दोनों के सिर को कहीं गायब कर दिया और फिर शरीर से सारे कपड़े उतार लिये.
अब सिर की हो रही तलाश : हत्यारों ने सुजीत की ऑटो भी गायब कर दी. इधर मधुबन में दो शव मिलने की जानकारी जब उनके परिजनों को हुई, तो वे लोग धनरूआ थाने पहुंचे और तब दोनों की पहचान की गयी. शव लेने पहुंचे परिजनों ने दोनों मृतकों के सिर की मांग करते हुए थाने में ही हंगामा किया और कुछ देर के लिए पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद वे लोग मान गये. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.
इस मामले में पुलिस ने लड़की, उसके माता-पिता व मामा समेत कुल सात लोगों को हिरासत में लिया है. सबसे पूछताछ जारी है. पुलिस मृतकों के सिर की बरामदगी को लेकर कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. धनरूआ थानाध्यक्ष लाल मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले का लगभग उद्भेदन हो चुका है. आरोपित कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सिर की भी तलाश की जा रही है.
मसौढ़ी : सुजीत व राजीव के कटे सिर को सौंपने की मांग को लेकर सोमवार को धनरूआ थाने पहुंचे उनके परिजनों व ग्रामीणें ने करीब दस मिनट तक सड़क जाम कर दिया. उनका आरोप था कि पुलिस ने सिर भी बरामद कर लिया है. लेकिन वह उसे उन्हें नहीं दे रही है.
सड़क जाम कर रहे मृतक राजीव के भाई निरंजन कुमार , चाचा राम अवतार, उनके पंचायत के मुखिया राज कुमार पटेल, मृतक सुजीत के पिता चंद्रिका यादव का आरोप था कि पुलिस ने सिर बरामद करने की बात उन्हें कही थी और कहा था कि उन्हें धड़ के साथ सिर भी दे दिया जायेगा. परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी करनी शुरू कर दी थी. बाद में पुलिस ने अभी तक सिर बरामद न होने की बात कह व उसकी तलाश में रहने की बात कह जाम खत्म कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें