Advertisement
तीन दिनों तक नहीं मिल पायेगा नक्शा
कंपनी को मिला नक्शा अपलोड का कार्य बंद रहेगा काउंटर पटना सिटी : गुलजारबाग स्थित बिहार राज्य सर्वेक्षण कार्यालय में नक्शा लेनेवालों को तीन दिनों तक इंतजार करना होगा़ इसके बाद नक्शा उपलब्ध होगा. संस्थान के प्रभारी उपनिदेशक सत्य प्रकाश शर्मा ने इस आशय की सूचना काउंटर पर लगवायी है. इसमें कहा गया है कि […]
कंपनी को मिला नक्शा अपलोड का कार्य
बंद रहेगा काउंटर
पटना सिटी : गुलजारबाग स्थित बिहार राज्य सर्वेक्षण कार्यालय में नक्शा लेनेवालों को तीन दिनों तक इंतजार करना होगा़ इसके बाद नक्शा उपलब्ध होगा. संस्थान के प्रभारी उपनिदेशक सत्य प्रकाश शर्मा ने इस आशय की सूचना काउंटर पर लगवायी है.
इसमें कहा गया है कि नक्शा अपलोड करने का कार्य कंपनी द्वारा कराया जायेगा. इस वजह से 22 से लेकर 24 फरवरी तक कार्यालय में नक्शा देने का कार्य नहीं होगा, जबकि शनिवार को भी कार्यालय में नक्शा देने का काम नहीं होता है.
ऐसे में पांच दिनों के बाद ही विभाग द्वारा नक्शा उपलब्ध कराया जायेगा. कर्मियों की मानें, तो चकबंदी, नगर निगम व मिसिंगवाले को नक्शे को अपलोड करना है, ताकि लोगों को नक्शा मिल सके. इसके लिए तीन दिनों तक नक्शा देने का कार्य बाधित कर अपलोडिंग कार्य कराया जायेगा. सूबे का एकमात्र कार्यालय होने की वजह से नक्शा लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है.
स्थिति यह है कि सुबह दस बजे से लेकर शाम छह बजे तक कतार में लगे लोगों को नक्शा दिया जाता है. कर्मियों की मानें, तो अमूमन प्रतिदिन 225 से 250 लोग नक्शा ले रहे हैं. नक्शा लेनेवालों की भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है. विभाग की ओर से महज दो काउंटरों से आवेदनपत्र जमा कर नक्शा देने का काम होता है. इस समय मशीन से फोटो काॅपी व डिजिटल दोनों तरह के नक्शे मिलते हैं. प्रभारी उपनिदेशक सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने का कार्य कराया जायेगा, ताकि किसी भी काउंटर पर नक्शा मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement