Advertisement
गया में छह लेन पुल का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे आज उद्घाटन
पटना : गया में फल्गु नदी पर बने राज्य का पहला छह लेन पुल का गुरुवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि होंगे. पीएचइडी व गया के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा सहित संबंधित इलाके के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. गया […]
पटना : गया में फल्गु नदी पर बने राज्य का पहला छह लेन पुल का गुरुवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि होंगे. पीएचइडी व गया के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा सहित संबंधित इलाके के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
गया में फल्गु नदी पर छह लेन पुल का निर्माण पूरा होने के बाद गुरुवार को उसका उद्घाटन होगा. 64 करोड़ की लागत से 550 मीटर लंबा छह लेन पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने किया है. छह लेन के पुल में तीन लेन का उद्घाटन पहले हुआ था. उद्घाटन के बाद लोगों की सुविधा के लिए पुल के आधे हिस्से को तैयार कर चालू कर दिया गया था.
शेष तीन लेन का बचे हुए काम पूरा हो गया है. 18 फरवरी को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव उसका उद्घाटन करेंगे. मानपुर व गया शहर के बीच फल्गू नदी में बने छह लेन पुल के चालू होने से लोगों को राहत मिलेगी. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पुल के उद्घाटन को लेकर तैयारी की जा रही है. उद्घाटन के मौके पर पथ निर्माण विभाग व पुल निर्माण निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement