पटना : नार्थ बिहार बिजली वितरण कंपनी अगले तीन साल में बिजली व्यवस्था पर 5.91 अरब रुपये खर्च करेगी. यह खर्च केबुल और प्लांट व मशीनरी पर होगा. इससे लोगों को वेहतर बिजली तो मिलेगी ही डिस्ट्रीब्यूशन लॉस भी कम होगा. बिजली कंपनी सातों दिन 24 घंटे बिजली आपूर्ति की योजना पर काम कर रही है. राज्य में बिजली की स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है.
नाॅर्थ बिहार बिजली वितरण कंपनी ने राज्य विद्युत विनियामक आयोग को तीन साल को जो बिजनेस प्लान भेजा है, उसमें बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2018-19 तक में प्लांट और मशीनरी पर 95 करोड़ से अधिक खर्च किया जायेगा. इन तीन साल में केबुल नेटवर्क पर 4.96 अरब से अधिक कंपनी खर्च करेगी.
वित्तीय वर्ष 2016-17 में केबुल नेटवर्क पर 1.6 अरब. 2017-18 में 1.68 अरब और वित्तीय वर्ष 2.21 अरब से अधिक खर्च करने की योजना है. विभागीय अधिकारी बताते हैं कि इसस तीन साल में 3.92 फीसदी तक डिस्ट्रीब्यूशन लॉस कम होगा. केबुल की वजह से बिजली की चोरी तो बंद होगी ही, लोगों को बेहतर और वोल्टेज के साथबिजली मिलेगी.