Advertisement
दोहरा मापदंड अपना रही है भाजपा : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा का चरित्र दोहरा हो गया है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अफजल गुरु का विरोध कर रही है, जबकि जम्मू व कश्मीर विधानसभा में अक्सर निर्दलीय विधायक अफजल गुरु के पक्ष में प्रस्ताव लाते रहे हैं. भाजपा नेता राम […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा का चरित्र दोहरा हो गया है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अफजल गुरु का विरोध कर रही है, जबकि जम्मू व कश्मीर विधानसभा में अक्सर निर्दलीय विधायक अफजल गुरु के पक्ष में प्रस्ताव लाते रहे हैं. भाजपा नेता राम माधव सरकार बनाने के लिए उन विधायकों से लगातार मिलते रहे हैं. ये तो दोहरा चरित्र हो गया कि एक तरफ देशद्रोह का मुकदमा करते हैं और दूसरी तरफ कश्मीर में उनके समर्थकों से मिलते हैं. मोदी भाजपा नेताओं से पूछे कि आखिर कश्मीर में सरकार क्यों बनायी.
अब सच्चाई सामने आने लगी है. अब लोग जान गए हैं की जेएनयू में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगानेवाले लोग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के थे. ये साजिश भाजपा के लोगों द्वारा की गई थी.
भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से जुड़े लोग देशभक्त और बाकी देशद्रोही, ये सर्टिफिकेट बांटा जा रहा है. प्रतिष्ठित जेएनयू में लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की जा रही है. जेएनयू में जो लोग देशद्रोही नारे लगा रहे थे, उनपर कार्रवाई हो, लेकिन कार्रवाई की आड़ में निर्दोष छात्रों को नहीं फंसाया जाये. संजय सिंह ने कहा कि जेएनयू ने अपने विचार से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में सुमार इस संस्थान के अपने वैचारिक मत हैं. जब उन पर आरएसएस का भगवा रंग नही चढ़ा तो ये साजिश रची गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement