Advertisement
पांच सालों में पांच लाख घरों में बनेंगे शौचालय
पटना : गंगा नदी को स्वच्छ रखने व खुले में शौच पर रोक लगाने के लिए गंगा किनारे बसे शहरों के घरों में शौचालय निर्माण पर विशेष जोर है. जिन घरों में शौचालय नहीं है, ऐसे घरों में शौचालय का निर्माण होगा. पीएचइडी विभाग का गंगा किनारे बसे शहर के घरों में शौचालय निर्माण पर […]
पटना : गंगा नदी को स्वच्छ रखने व खुले में शौच पर रोक लगाने के लिए गंगा किनारे बसे शहरों के घरों में शौचालय निर्माण पर विशेष जोर है. जिन घरों में शौचालय नहीं है, ऐसे घरों में शौचालय का निर्माण होगा. पीएचइडी विभाग का गंगा किनारे बसे शहर के घरों में शौचालय निर्माण पर विशेष ध्यान है. विभाग द्वारा गंगा किनारे बसे शहरों का सर्वे किया गया है.
जिन घरों में शौचालय नहीं है, ऐसे घरों की संख्या पांच लाख 59 हजार 968 हैं. ऐसे घरों में पांच सालों में शौचालय का निर्माण होगा. गंगा को स्वच्छ रखने के लिए कवायद शुरू हो गयी है. नमामि गंगे योजना के तहत गंगा को साफ रखने के लिए सर्वे कर उस पर काम हो रहा है. अभियान के तहत गंगा किनारे के आसपास बसे शहरों को स्वच्छ रखने की योजना है. योजना के तहत गंगा किनारे खुले में शौच को रोकने के लिए घरों के अलावा सामुदायिक शौचालय का निर्माण आवश्यक है.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहा निर्माण : गंगा किनारे बसे शहरों के घरों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण हो रहा है. इसमें केंद्र व राज्य
सरकार की सहभागिता है. गंगा किनारे बसे शहरों के 23 हजार 24 परिवार के घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है. शेष बचे पांच लाख 59 हजार 968 घरों में
शौचालय का निर्माण पांच साल में होगा. शौचालय निर्माण पर लगभग 672 करोड़ खर्च होंगे.स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में केंद्र व राज्य सरकार की हिस्सेदारी 60 व 40 फीसदी है. केंद्र का खर्च लगभग 403 करोड़ 18 लाख व राज्य का खर्च 268 करोड़ 79 लाख है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement