पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार छह सौ वस्तुओं पर नया कर लगाकर जनता का शोषण कर रही है. देश में कहीं भी कपड़ा पर टैक्स नहीं लगता है, पर सरकार बेवजह टैक्स लगाकर व्यवसायियों को परेशान करने एवं आमजनों से कपड़ा तक छीनने में लग गयी है.
सरकार अगर बढ़ा हुआ टैक्स (काला कानून) वापस नहीं लेती है, तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी. भाजपा बजट सत्र में इस मुद्दे को उठायेगी. पार्टी कार्यालय में उन्होंने कहा कि जब राज्य में एनडीए की सरकार थी, तो डेढ़ सौ सामानों पर कर कम किया गया था. गाड़ियों के पार्ट्स पर भी 14.5 प्रतिशत टैक्स लगाकर सरकार महंगाई बढ़ाने में लगी है.