Advertisement
दवा फैक्टरी देखने गयी औषधि निरीक्षकों की टीम
पटना : राज्य के सरकारी अस्पतालों में जल्द ही खांसी-बुखार, सांप काटने से बचाव वाली दवा, एंटीबायोटिक सहित 21 दवाएं मिलने की उम्मीद हैं. इन दवाओं की खरीद के लिए दर अनुबंध कराने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. विभिन्न राज्यों में स्थापित दवा कंपनियों की फैक्टरी की जांच स्वास्थ्य विभाग करा रहा है. इसके […]
पटना : राज्य के सरकारी अस्पतालों में जल्द ही खांसी-बुखार, सांप काटने से बचाव वाली दवा, एंटीबायोटिक सहित 21 दवाएं मिलने की उम्मीद हैं. इन दवाओं की खरीद के लिए दर अनुबंध कराने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. विभिन्न राज्यों में स्थापित दवा कंपनियों की फैक्टरी की जांच स्वास्थ्य विभाग करा रहा है. इसके लिए दो-दो औषधि निरीक्षकों की सात टीमों को दवा फैक्टरियों की जांच के लिए भेजा गया है.
औषधि निरीक्षकों की टीम की रिपोर्ट देने के बाद जल्द ही दर अनुबंध को अंतिम रूप दे दिया जायेगा. राज्य से बाहर भेजे गये औषधि निरीक्षक इस बात की जांच करेंगे कि टेंडर में जिस फैक्टरी का नाम दिया गया है, वह वास्तविक है या नहीं. अगर फैक्टरी है, तो जिस दवा के लिए टेंडर दिया है, वह दवा उसमें बनती है या नहीं. इस तरह की 11 फैक्टरियों की जांच औषधि निरीक्षकों द्वारा की जायेगी. इसके बाद दवाओं के दाम का अनुबध को अंतिम रूप दे दिया जायेगा. इसके बाद जिले के सिविल सर्जन दवाओं को आॅर्डर देकर खरीद सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement