15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खान-पान में मिलावट से कैंसर का खतरा बढ़ा

पटना सिटी : हाजीगंज स्थित गोप ट्रांसपोर्ट कैंपस में शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच की पटना सिटी शाखा द्वारा कैंसर जांच शिविर लगाया गया. उद्घाटन पुरुतोषत्तम लाल पोद्दार व हनुमान प्रसाद डिडवानियां ने किया. अध्यक्षता शाखाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने की. संचालन पंकज लोयलका ने किया. अतिथियों का स्वागत राजकुमार गोयनका व विकास जालान ने किया. […]

पटना सिटी : हाजीगंज स्थित गोप ट्रांसपोर्ट कैंपस में शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच की पटना सिटी शाखा द्वारा कैंसर जांच शिविर लगाया गया. उद्घाटन पुरुतोषत्तम लाल पोद्दार व हनुमान प्रसाद डिडवानियां ने किया. अध्यक्षता शाखाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने की. संचालन पंकज लोयलका ने किया.
अतिथियों का स्वागत राजकुमार गोयनका व विकास जालान ने किया. शिविर में महावीर कैंसर संस्थान से आये डॉ विनय, डॉ उषा सिंह व डॉ रीता रानी ने 324 लोगों की जांच की. रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के कैंसर डिटक्शन वैन से 256 मरीजों की जांच की जायेगी. समारोह में संजीव यादव, प्रदीप सुल्तानियां, विकेश अग्रवाल, संदीप कमलिया, पप्पू जालान, विष्णु झुनझुनवाला, राजेश चौधरी, शशिकांत मिश्र, रमेश अग्रवाल आदि सक्रिय थे.
इधर, मारवाड़ी युवा मंच इस्ट शाखा द्वारा आयोजित दो दिनों के शिविर में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने उद्घाटन किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि खान-पान में मिलावट से कैंसर का खतरा बढ़ रहा है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश कोठारी ने की. मौके पर मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, विकास अग्रहरि, गोपाल बंग, राधे राठी, सुशील वैद्य, संजय सिंघानिया, मनीष कोठारी, रामकृष्ण आदि उपस्थित थे. शिविर में 190 लोगों की जांच महावीर कैंसर संस्थान के डॉ अरुण कुमार, डॉ प्रतिभा, डॉ शंकर्षण, डॉ शशांक,डॉ राहुल, पीके नीरज, निर्मल कुमार, सिस्टर नेहा, आरती व स्वीटी ने अपनी सेवा दी. वैन में पांच सदस्यीय मेडिकल टीम आनंद सिंह के नेतृत्व में आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें