बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव में गोली लगने से प्रमोद प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार जख्मी हो गया,जिसे पीएचसी में भरती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया. गोली कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है जानकारी के अनुसार सूरज कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ पिस्तौल को साफ कर रहा था.
इस दौरान एकाएक गोली फायर हो गयी, जो उसके पेट में जा लगी. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि जख्मी युवक का फर्द बयान कलमबंद करने के लिए पुलिस पटना गयी थी, लेकिन युवक के बेहोश रहने के कारण उसका बयान नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि जख्मी युवक की मां भी कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी के होश आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.