पटेल के मूर्ति निर्माण में बिहार अहम
भाजपा सहित पटना के विभिन्न संगठनों ने लिया एकता मार्च में भाग
पटना : आज हिंदुस्तान को पता चला है कि नेहरू परिवार के अलावा देश में दूसरा परिवार भी है, जिसने देश को एक सूत्र में जोड़ने का काम किया था. सरदार पटेल की मूर्ति के निर्माण में बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उक्त बातें रविवार को को गुजरात के सांसद और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम भाई रूपाला ने कहीं.
वे चितकोहरा में सरदार पटेल की प्रतिमा के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के एकता मार्च में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि एकता मार्च में उमड़ी भीड़ से लग रहा है कि हिंदुस्तान की जवानी सड़क पर आ गयी है. बिहार के 38 जिलों में यह कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया था, किंतु आज 43 संगठनात्मक जिलों में एकता मार्च निकला.
भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया था. नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण ने पूरे देश को एक सूत्र में जोड़ दिया है. देश में सबसे अधिक लोहा बिहार से एकत्रित होगा. उन्होंने लालू प्रसाद और रामविलास पासवान से राजनीति से ऊपर उठ कर नरेंद्र मोदी के इस अभियान में साथ देने की अपील की.
राज्यसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने कहा सरदार पटेल की मूर्ति बनवाना सद्भाव बनाना है. देश की जनता नरेंद्र मोदी की ओर देख रही है. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि एकता मार्च में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया है कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी निर्माण में बिहार की करोड़ों जनता एकजुट है.
न्बिहार भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि सरदार पटेल न होते, तो देश इतना विशाल न दिखता. उनकी कीर्तियों को कांग्रेसी हुकूमत ने दबाने का काम किया है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि स्टैच्यू निर्माण में बिहार की अहम भूमिका होगी. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एकता मार्च में लौह संग्रह समिति के प्रांतीय संयोजक डॉ. संजीव चौरसिया, विधान पार्षद हरेंद्र प्रताप, विधानसभा में प्रतिपक्ष के सचेतक अरुण सिन्हा, नितिन नवीन, ब्रजेश रमण, प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, कामेश्वर चौपाल, कृष्ण कुमार ऋषि, आरएसएस के मोहन सिंह, सुरेश रूंगटा, सुषमा साहू, अरविंद सिंह, संजय गुप्ता, कामेश्वर सिंह और अवधेश पांडेय सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. मार्च में कई स्कूल-कॉलेज के छात्र और स्वयंसेवी संगठनों के लोगों ने भी भाग लिया.
दिल्ली में दौड़े सीपी ठाकुर : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए दिल्ली में आयोजित दौड़ में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद सीपी ठाकुर शामिल हुए. उन्होंने आठ किलोमीटर तक की पूरी दूरी तय की. सीपी ठाकुर ने बताया कि राजनीति में ईमानदारी खत्म हो गयी है, जबकि समाज में ईमानदारी के बाद ही खुशहाली लौटेगी.