इस अगलगी में बहुत कुछ नहीं जला. कपड़े व कुछ सामान जल कर खाक हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर पीरबहोर पुलिस व फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी वहां पहुंची और आग पर काबू पा लिया.
इस घटना के बाद मखनियां कुआं इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम था. छात्राएं अपने छात्रावास को छोड़ कर बाहर निकल गयी थीं. जिस हॉस्टल में यह घटना हुई है, उस भवन के ग्राउंड फलोर में डा आनंद शंकर का क्लिनिक भी है. जिला फायर ब्रिगेड ऑफिसर सिपाही सिंह ने बताया कि कोई घायल नहीं हुआ है. आग भी ज्यादा नहीं फैली और उसे बुझा लिया गया.