Advertisement
बोले लालू, छह माह कपड़ा नहीं खरीदें
पटना : राज्यव्यापी कपड़ा व्यवसायियों की हड़ताल पर नाराजगी जताते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कपड़ा व्यापारी इधर-उधर दुकान बंद कर नाराजगी दिखा रहे हैं, तो वह दुकान बंद रखे. वह जनता से अपील करेंगे कि छह माह तक नया कपड़ा नहीं खरीदें. सबके घरों में पर्याप्त मात्रा में कपड़ा टंगा हुआ […]
पटना : राज्यव्यापी कपड़ा व्यवसायियों की हड़ताल पर नाराजगी जताते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कपड़ा व्यापारी इधर-उधर दुकान बंद कर नाराजगी दिखा रहे हैं, तो वह दुकान बंद रखे. वह जनता से अपील करेंगे कि छह माह तक नया कपड़ा नहीं खरीदें. सबके घरों में पर्याप्त मात्रा में कपड़ा टंगा हुआ है. अब कपड़े की कमी नहीं रह गयी है. लोग कपड़े के ऊपर कपड़ा पहन रहे हैं. अब वह जमाना नहीं है जब इस मौसम में लोग भगही पहनते थे.
उस समय के पहनावा और इस समय के पहनावा में अंतर आ गया है. राजद सुप्रीमो शनिवार को अधिवेशन भवन में होम्योपैथी साइंस कांग्रेस सोसाइटी के दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी है कि वह गरीब वोटरों के लिए चापाकल की जगह टैप का पानी घर-घर उपलब्ध कराएं. गरीब ने वोट दिया है, तो उसके लिए बोरिंग के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. बोरिंग से पानी सप्लाई में टंकी कहीं नहीं लगायी जायेगी. सीधे बोरिंग का पानी नल के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि लोग पानी उबालकर व छानकर पीये तो अधिक लाभदायक है.
उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में यहां के लोगों ने बिहारियों का नाम ऊंचा किया है. अपने ऊपर जाति-पाति का आरोप लगानेवाले लोगों का जवाब देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि देश में जानवरों सहित सभी वस्तुओं की गणना हुई, पर इंसानों की गणना नहीं की जा रही थी. चार जुलाई, 2014 को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने उसकी रिपोर्ट जारी की. उसमें जाति को छुपा लिया. जो रिपोर्ट प्रकाशित की गयी है, उसमें पाया गया है कि देश की 51 फीसदी आबादी दिहाड़ी मजदूर है, छह करोड़ लोग भीख मांगते हैं, 15-20 करोड़ लोगों के पास जमीन नहीं है और पांच करोड़ लोगों के पास जमीन नहीं है. सरकार इन लोगों की जाति बतावे. अपनी शिक्षा के बारे में जानकारी देते हुए लालू प्रसाद ने बताया कि दारोगा के इंटरव्यू दिया और उसमे जाति अहीर लिख दिया तो छंटा गये.
आरक्षण की बड़ी लड़ाई लड़ी गयी है. हमारे देश का लौह-अयस्क विदेश चला गया. इसके कारण नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने का बाद देश की दो-तीन हजार स्टील फैक्टरियां बंद हो गयीं.
कच्ची दरगाह -बिदुपुर पुल के कार्यारंभ में सरकार की ओर से सबको न्योता : लालू
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बताया कि रविवार को कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का कार्यारंभ हो रहा है. महागंठबंधन की सरकार में उद्घाटन में विश्वास नहीं करते हैं, बल्कि कार्यारंभ करते हैं. इस मौके पर सरकार की ओर से सभी को न्योता गया है, जिसमें राम विलास पासवान व सुशील मोदी सभी का नाम शामिल हैं.
स्मार्ट सिटी के सवाल पर उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार कुछ नहीं करेगी. बिहार को स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव चाहिए. केंद्र सरकार का दो साल चला गया, कुछ नहीं किया. अब कहेगा सब कि चुनाव आ गया है कुछ नहीं कर सकते. कई राष्ट्रीय योजनाओं में राज्य का हिस्सा 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया. सांसदों से गांव गोद दिलाया. उसके लिए कोई पैसा नहीं दिया. अब सांसदों के लिए क्षेत्र में जाना मुश्किल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement